Advertisement

संजय दत्‍त की रिहाई की खुशी में होटल देगा फ्री में चिक‍न डिश

अवैध हथियार रखने के आरोप में पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड के मुन्नाभाई संजय दत्त 25 फरवरी को रिहा होने वाले हैं. इस खबर से उनके फैन्‍स बेहद खुश हैं.

संजय दत्‍त संजय दत्‍त
IANS/दीपिका शर्मा
  • पुणे ,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवदा जेल से गुरुवार सुबह रिहा हो जाएंगे. संजय दत्त 12 मार्च, 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की बची सजा काटने के बाद रिहा होंगे.

एक अधिकारी ने कहा कि संजय 25 फरवरी को सुबह लगभग नौ बजे जेल से बाहर आएंगे और उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य उनकी अगवानी करेंगे.

Advertisement

संजय दत्‍त की रिहाई से उनके फैन्‍स बेहद खुश हैं. एक होटल के अधि‍कारी ने घोषणा की है कि जिस दिन संजय दत्‍त रिहा होंगे उस दिन 'चिकन संजू बाबा' डिश फ्री में खिलाई जाएगी.

एक सूत्र ने बताया कि जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से दत्त परिवार की ओर से प्रस्तावित एक छोटे स्वागत समारोह के अनुरोध को खारिज कर दिया, क्योंकि दत्त के तमाम फैन्‍स और मीडियाकर्मियों के वहां उपस्थित रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement