
फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवदा जेल से गुरुवार सुबह रिहा हो जाएंगे. संजय दत्त 12 मार्च, 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की बची सजा काटने के बाद रिहा होंगे.
एक अधिकारी ने कहा कि संजय 25 फरवरी को सुबह लगभग नौ बजे जेल से बाहर आएंगे और उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य उनकी अगवानी करेंगे.
संजय दत्त की रिहाई से उनके फैन्स बेहद खुश हैं. एक होटल के अधिकारी ने घोषणा की है कि जिस दिन संजय दत्त रिहा होंगे उस दिन 'चिकन संजू बाबा' डिश फ्री में खिलाई जाएगी.
एक सूत्र ने बताया कि जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से दत्त परिवार की ओर से प्रस्तावित एक छोटे स्वागत समारोह के अनुरोध को खारिज कर दिया, क्योंकि दत्त के तमाम फैन्स और मीडियाकर्मियों के वहां उपस्थित रहने की संभावना है.
IANS / दीपिका शर्मा