Advertisement

ऋषि‍ कपूर के इस गाने पर चीनियों ने मोदी को यूं वादा निभाने का दिया भरोसा

चीन में बॉलीवुड के इस हिट गाने से हुआ पीएम मोदी का स्वागत. देखें वीडियो.

पीएम माेदी और ऋषि‍ कपूर पीएम माेदी और ऋषि‍ कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी इनदिनों चीन दौरे पर हैं और इस मौके पर चीनियों ने पीएम मोदी का स्वागत बॉलीवुड के हिट गाने तू है वही दिल ने जिसे अपना... से किया. ऋषि‍ कपूर की फिल्म ये वादा रहा के इस हिट सॉन्ग पर पीएम के स्वागत को लेकर एक्टर ने ट्वीट भी किया है.

बुक लॉन्‍च में पत्रकारों पर भड़के ऋषि कपूर, कहा- 'मुफ्त की दारू'

Advertisement

ऋषि‍ कपूर ने अपनी फिल्म के इस गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, तू तू है वही का ऑर्जिनल वर्जन जिसे कि‍शोर कुमार और आशा भोसले ने गाया. चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी का स्वागत हमारे गाने से हुआ. सम्मानित महसूस कर रहा हूं. शुक्रि‍या पंचम.'

मोदी के वेलकम सॉन्ग पर बोले ऋषि‍

आजतक से बात करते हुए ऋषि‍ ने कहा कि उन्हें ये देखकर बहुत अच्छा लगा. ये गाना 36 साल पहले बना था, पंचम दा ने इस गाने की धुन को तैयार किया था. ऋषि‍ से जब पूछा गया कि उन्हें पीएम मोदी की इस मुलाकात से क्या लगता है कि चीन और भारत के रिश्ते सुधरेंगे? इस सवाल ऋषि‍ बाले, 'मुझे राजनीतिक बातें नहीं आती. हम लोग तो बस मनोरंजन करना जानते हैं. अगर मेरे गाने से देश में अच्छे दिन आते हैं तो मुझे खुशी होगी.'

Advertisement

IPL नीलामी पर ऋषि कपूर ने किया सवाल, मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?

बता दें यह गाना 1982 की फि‍ल्‍म ये वादा रहा का 'तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा' है. मोदी के सामने इस गाने का इंस्‍ट्रूमेंटल वर्जन पेश किया गया. वहीं बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री का संगीत के प्रति लगाव भी देखने को मिला. यहां पीएम मोदी और जिनपिंग ने म्यूजियम में लगीं ऐतिहासिक घंटियां बजाईं. देखें ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement