Advertisement

शराब संग अपनी लड़ाई पर किताब लिखेंगी पूजा भट्ट

एक्ट्रेस-फिल्ममेकर पूजा भट्ट शराब से जूझने की अपनी जंग को किताब की शक्ल देंगी. वह इस किताब की सह-लेखिका होंगी.

पूजा भट्ट पूजा भट्ट
स्वाति पांडे/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

एक्ट्रेस-फिल्ममेकर पूजा भट्ट शराब से जूझने की अपनी जंग को किताब की शक्ल देंगी. वह इस किताब की सह-लेखिका होंगी.

किताब अगले साल रिलीज होगा. पूजा ने कहा, 'मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगी कि यह आत्मकथा नहीं है. 45 साल की उम्र में, मैं अपनी आत्मकथा लिखने के लिए बहुत छोटी हूं. जैसा कि फिल्मी अंदाज में कहते हैं 'पिक्चर अभी बाकी है दोस्त', लेकिन मैं अपनी जर्नी के बारे में बात करके अपने जैसे और लोगों की मदद कर सकती हूं.'

Advertisement

तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी

आपको बता दें कि पूजा पिछले 10 महीने से शराब से दूर हैं. उन्होंने कहा, 'यह आसान नहीं था लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं था. इसकी योजना नहीं थी, लेकिन हमने भाई दूज पर किताब की घोषणा की है जब पारंपरिक रूप से भारतीयों का एक हिस्सा नव वर्ष की शुरुआत करता है. मेरी सभी फिल्मों की तरह मेरी इस यात्रा का भी समर्थन करें.'

'डैडी', 'दिल है की मानता नहीं', 'सड़क' और 'जख्म' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं पूजा निर्देशक के रूप में 'पाप', 'कजरारे' और 'जिस्म-2' जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते टेंशन के बीच पूजा भट्ट ने पाकिस्तान में मनाई दिवाली

पत्रकार रोशमिला भट्टाचार्य उनके साथ किताब लिखेंगी और यह पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement