Advertisement

प्रभास की फिल्म साहो में ग्रैंड डांस नंबर, ये है Beyonce कनेक्शन

Prabhas movie Saaho प्रभास की फिल्म साहो साल 2019 में आएगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इसके नए गाने की शूटिंग शुरू होगी जो कार्निवल थीम पर आधारित होगा.

प्रभास (फाइल फोटो) प्रभास (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो साल 2019 में रिलीज होने जा रही है. प्रभास काफी समय से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. मूवी काफी बड़े बजट में बन कर तैयार हो रही है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इसके म्यूजिक पर भी कड़ी महनत हो रही है. फिल्म के गानों को लेकर नया खुलासा हो रहा है. जल्द ही इसके नए गाने की शूटिंग शुरू होगी. ये कार्निवल थीम पर आधारित होगा. यही नहीं गाने का मशहूर सिंगर बियॉन्से के साथ भी एक दिलचस्प कनेक्शन है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने को वैभवी मर्चेंट कंपोज कर रहे हैं. गाने में मशहूर हिप-हॉप डांसर्स लेस ट्विन्स भी नजर आएंगे. बता दें कि ये दोनों भाई, बियॉन्से के सेल्फ टाइटिल्ड एल्बम, जैसे कि ब्लो, जीलियस में परफॉर्म कर चुके हैं. कुछ ही हफ्ते के अंदर गाने की शूटिंग होगी. खबर ये भी है कि गाने में 100 के करीब ब्राजीलियन डांसर्स भी परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे. गाने को बेहद खास बनाने की तैयारी है.

साहो में इस तरह रजनीकांत को फॉलो करेंगे 'बाहुबली' स्टार प्रभास

मूवी की बात करें तो ये एक एक्शन फिल्म है और इसका निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है. प्रभास के अपोजिट फिल्म में श्रद्धा कपूर हैं. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कास्ट में दोनों कलाकारों के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और मंदिरा बेदी भी शामिल हैं. मूवी 15 अगस्त 2019 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement

Karan Johar के चैट शो में Prabhas ने Anushka Shetty संग रिश्ते को नकारा

बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद प्रभास ने साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाई है. लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलरटी काफी ज्यादा है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो बाहुबली फेम, अनुष्का शेट्टी संग उनकी रिलेशनशिप की अफवाहें खूब फैलती हैं. कुछ समय पहले ही वे करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आए थे. यहां पर उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement