Advertisement

प्रभास संग शादी नहीं कर रहीं चिरंजीवी की भतीजी, खबरों को बताया अफवाह

निहारिका तमिल फिल्म Oru Nalla Naal Paathu Solren में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. निहारिका के भाई वरुण तेज भी एक कलाकार हैं.

निहारिका निहारिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

बाहुबली एक्टर प्रभास की शादी की खबरें पिछले एक साल से काफी आ रही हैं. हालांकि अब तक प्रभास की शादी और उनके रिलेशनशिप से जुड़ी तकरीबन सभी खबरें अफवाह साबित हुई हैं. अब पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि चिरंजीवी की भतीजी निहारिका प्रभास के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि निहारिका ने खुद इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें महज अफवाह बताया है.

Advertisement

एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ बातचीत में निहारिका ने कहा कि इस तरह की सारी खबरें आधारहीन हैं. चिरंजीवी ने भी कुछ वक्त पहले इस बारे में बयान देते हुए कहा था कि निहारिका का परिवार अभी चाहता है कि वह अपने करियर पर फोकस करें. वे नहीं चाहते हैं कि अभी निहारिका शादी के बारे में कुछ सोचे. निहारिका ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म ओका मनासू से की थी.

निहारिका तमिल फिल्म Oru Nalla Naal Paathu Solren में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. निहारिका के भाई वरुण तेज भी एक कलाकार हैं. मालूम हो कि बाहुबली की रिलीज के बाद प्रभास को शादी के लिए करीब 6000 प्रपोजल आए थे. हालांकि उन्होंने ये सारे रिश्ते खारिज कर दिए थे और वजह ये थी कि तब वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी थे.

Advertisement

महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

साहो ने नहीं दिखाया कमाल

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास की मेगाबजट फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जो बाहुबली और बाहुबली 2 ने दिखाया था. फिल्म साहो में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट और भारी भरकम एक्शन सीन्स होने के बावजूद फैन्स कहीं न कहीं उन इमोशन्स को मिस कर रहे थे जो उन्होंने बाहुबली में देखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement