Advertisement

मीरा राजपूत के बेबी बंप को देखकर रोजाना मीशा कहती हैं ये बात...

मीरा राजपूत ने बताया बेटी मीशा का उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर क्या है रिएक्शन. मीरा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बड़ी बहन बनने जा रही मीशा की उत्सुकता के बारे में किया खुलासा. शाहिद कपूर और मीशा कपूर की बेटी इस महीने 2 साल की हो जाएंगी.

बेटी मीशा के साथ मीरा राजपूत बेटी मीशा के साथ मीरा राजपूत
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने दूसरे बच्चे के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी बार मां बनने जा रहीं मीरा राजपूत ने बताया है कि उनकी बेटी मीशा भी इस गुड न्यूज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. मीरा ने एक जानी मानी मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर मीशा के क्यूट रिएक्शन को शेयर किया है.

Advertisement

23 साल की मीरा राजपूत ने कहा, 'मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर मीशा का रिएक्शन देखना बेहद मजेदार पल होते हैं. मीशा ये बात जानती है कि मेरी टम्मी के अंदर बेबी है. इसलिए वो हर रोज मेरे बेबी बंप को देखकर कहती है, 'Hi बेबी.'

जल्द दूसरे बच्चे की प्लानिंग का फैसला मीरा का ही था. शाहि‍द ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीरा पहले अपना दूसरा बच्चा चाहती हैं. इसके बाद ही फैमिली प्लानिंग से फ्री होकर वह इस बात का फैसला करेंगी कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना है या नहीं.

इसके अलावा पिछले साल दिए इंटरव्यू में दोनों ने ही माना था कि वो अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. जब मीरा से पूछा गया था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ कब शुरू करेंगी तो उन्होंने कहा था कि पहले मैं दूसरा बच्चा प्लान करूंगी, फिर फैसला लूंगी.

Advertisement

हालांकि मीरा ने अपने लेटेस्ट एड वीडियो के जरिए एक्टिंग डेब्यू कर लिया है. मीरा ने एक स्किनकेयर कंपनी के लिए एड शूट किया है. इस एड में मीरा बेबी बंप के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement