Advertisement

सनी के साथ भैयाजी सुपरहिट में ये रोल है प्रीति जिंटा का पसंदीदा

प्रीति जिंटा ने कोलकाता में आयोजित 2 दिवसीय इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े कई समसामयिक मुद्दों पर बातचीत की.

प्रीति जिंटा (फोटोः इंडिया टुडे) प्रीति जिंटा (फोटोः इंडिया टुडे)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जी जिंटा लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. प्रीति सनी देओल के साथ फिल्‍म भैयाजी सुपरहिट से वापसी कर रही हैं. कोलकाता में आयोजित इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में उन्‍होंने कहा कि वह फिल्‍म नहीं करने वाली थीं, लेकिन सनी की जिद के कारण करनी पड़ी. उन्‍होंने कहा कि इसमें वह यूपी की 12वीं फेल हाउसवाइफ सपना दुबे नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. ये उनका पसंदीदा रोल है.

Advertisement

प्रीति जिंटा ने अपनी पहली फिल्‍म 'क्‍या कहना' के कुछ किस्‍से सुनाए. उन्‍होंने कहा- उस समय मैं नई थी. मैंने सब कुछ सेट पर ही सीखा. हर कोई मुझे डांटता था. प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा डांस कोरियोग्राफर सरोज खान से पड़ी. वह कहती थीं, ''ये क्‍या है इनको खड़ा होना नहीं आता. स्‍टैंड हैं या हीरोइन."

प्रीति ने कहा कि उन्‍हें उस वक्त समझ नहीं आता था कि कैसे करें. सरोज जी उन्‍हें सबके सामने डांट देती थीं. प्रीति जिंटा ने कहा ''मैं वापस आने के लिए कुंदन शाह से अपना पासपोर्ट मांगने गई. ये सुनकर वो काफी चिल्‍लाए. उन्‍होंने मुझे रोकने के लिए गेट बंद कर लिए. मैंने उनका लेक्चर सुना और फिर फिल्म की दुनिया में मैं पूरी तरह सेटल हो गई.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement