Advertisement

क्यों फिर से जीवन के सारे मिस्टेक्स दोहराना चाहती हैं प्रीति जिंटा?

प्रीति से जब पूछा गया कि आज की प्रीति 18 साल की प्रीति जिंटा से क्‍या कहना चाहती हैं. प्रीति ने जवाब दिया कि वे कहेंगी उन सब गलतियों को वापस दोहराए, जो उन्‍होंने की हैं.

प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा
पुनीत उपाध्याय
  • कोलकाता,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

प्रीति से जब पूछा गया कि आज की प्रीति 18 साल की प्रीति जिंटा से क्‍या कहना चाहती हैं. प्रीति ने जवाब दिया कि वे कहेंगी उन सब गलतियों को वापस दोहराएं, जो उन्‍होंने की हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जी जिंटा ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत की. यहां पर प्रीति ने अपने फिल्मीं करियर और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें की.

Advertisement

प्रीति से जब पूछा गया कि आज की प्रीति 18 साल की प्रीति जिंटा से क्‍या कहना चाहती हैं. प्रीति ने जवाब दिया कि वे कहेंगी उन सब गलतियों को वापस दोहराएं, जो उन्‍होंने की हैं. क्‍योंकि इंसान अपनी गलतियों से ही डिफाइन होता है, न कि अपनी सफलता से. बशर्ते ये सब सही गलतियां हों.

आईपीएल टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओनर भी हैं. आईपीएल से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- एक समय पर आईपीएल मैच के बाद होने वाली पार्टियां काफी बदनाम हुई थीं. इस सब पर प्रीति ने कहा- "ऐसी पार्टियां टूर्नामेंट का हिस्‍सा होती थीं. मैं कोई अपनी टीम की बॉस नहीं थी. इस सबसे मुझे काफी नफरत थीं."

इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी करियर की भी बात की. उन्होंने अपनी पहली फिल्‍म 'क्‍या कहना' के कुछ किस्‍से सुनाए. उन्‍होंने कहा- उस समय मैं नई थी. मैंने सब कुछ सेट पर ही सीखा. हर कोई मुझे डांटता था. प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा डांट, डांस कोरियोग्राफर सरोज खान से पड़ी. वह कहती थीं, ''ये क्‍या है, इनको खड़ा होना नहीं आता. स्‍टैंड हैं या हीरोइन."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement