Advertisement

'द जंगल बुक' में प्रियंका चोपड़ा की आवाज कुछ ऐसी होगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म 'द जंगल बुक' में  'का' नाम के अजगर की आवाज वाले हिंदी वर्जन को लॉन्च किया है.

'द जंगल बुक' में प्रियंका देंगी आवाज 'द जंगल बुक' में प्रियंका देंगी आवाज
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म 'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन में  'का' नाम के अजगर की आवाज डब कर रही हैं. उन्होंने अपनी इस आवाज वाले हिंदी वर्जन को लॉन्च किया है.

इसमें वह बहुत ही रहस्यमय ढंग से बोल रही हैं और उनकी आवाज की कशिश माहौल को पूरी तरह खींचने में सफल भी नजर आ रही है. प्रियंका ने ट्वीट किया, '@TheJungleBook मेरे बचपन का बहुत ही पसंदीदा हिस्सा रही है और अब मैं इसमें 'का' की आवाज डब कर रही हूं! मजेदार!'

Advertisement

बता दें कि इंग्लिश वर्जन में 'का' की आवाज हॉलीवुड सुपरस्टार स्कारलेट योहानसन ने दी है. फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement