Advertisement

शेर खान और मोगली में जंग शुरू, 'द जंगल बुक' का ट्रेलर रिलीज

रुडयार्ड किपलिंग की कहानी 'द जंगल बुक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को आयरन मैन फेम डायरेक्टर जॉन फेवरू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नील सेठी नाम के भारतीय मोगली के किरदार में हैं. यह कहानी मोगली की है जिसका लालन-पालन जंगल में भेड़िये करते हैं.

'द जंगल बुक'  का एक सीन 'द जंगल बुक' का एक सीन
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

रुडयार्ड किपलिंग की कहानी 'द जंगल बुक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को आयरन मैन फेम डायरेक्टर जॉन फेवरू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नील सेठी नाम के भारतीय मोगली के किरदार में हैं. यह कहानी मोगली की है जिसका लालन-पालन जंगल में भेड़िये करते हैं.

लेकिन मोगली को पता चलता है कि जंगल में हर कोई उसे पसंद नहीं करता है और शेर खान उसके लिए सबसे बड़ा खतरा है. लेकिन उसका दोस्त बघीरा और भालू बालू हर काम में उसकी मदद करते हैं.

Advertisement

शेर खान से मोगली का संघर्ष और जंगल में बने रहने की शानदार कहानी है यह फिल्म . फिल्म में 3डी में और कमाल के ग्राफिक्स है. फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. मजेदार यह कि फिल्म में कार्टून कैरेक्टर्स को बिल मुरे, इदरिस अल्बा, बेन किंग्सले और स्कारलेट योहानासन जैसे हॉलीवुड सितारों ने आवाज दी है.

देखें फिल्म 'द जंगल बुक' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement