Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने खत्म की अपनी बायोग्राफी अनफिनिश्ड, जल्द करेंगी लॉन्च

प्रियंका ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह वह अपनी किताब के छपने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, अनफिनिश्ड पूरी हो चुकी है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फैन्स के लिए गुडन्यूज ये है कि बहुत जल्द वे अपनी जीवनी लॉन्च करेंगी. प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. प्रियंका चोपड़ा ने किताब के कवर पेज की तस्वीर शेयर की है जो कि काफी यूनिक रखा गया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में बताया कि वह इस किताब को पूरा लिख चुकी हैं और ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.

Advertisement

एक्ट्रेस ने लिखा, "खत्म. पहली दफा इन शब्दों को कागजों पर छपे देखना कितना खूबसूरत एहसास है. Unfinished. जल्द आ रही है." प्रियंका ने अपने ट्वीट में पेंग्विन रैंडम हाउस को टैग किया है यानि संभवतः पेंग्विन पब्लिकेशन्स से प्रियंका ने अपनी ये किताब पब्लिश कराई है. बता दें कि प्रियंका से पहले अन्य कई कलाकारों की किताबें भी पेंग्विन पब्लिकेशन्स से छपी हैं.

इससे पहले प्रियंका ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह वह अपनी किताब के छपने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, "अनफिनिश्ड पूरी हो चुकी है. फाइनल मैन्युस्क्रिप्ट भेजने की स्थिति में हूं. इसे आप सभी के साथ शेयर कर पाने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं."

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

Advertisement

सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता

किताब में होंगे बहुत से खुलासे?

प्रियंका ने लिखा कि मेरी आत्मकथा में हर एक शब्द आत्मावलोकन और मेरे जीवन पर पड़े प्रभावों के जरिए लाया गया है. जल्द आ रही है. प्रिंयका की जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ रहा है जिसके बारे में फैन्स विस्तार से पढ़ना चाहेंगे. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में मनोरंजन जगत में कदम बढ़ा दिया था. वह मिस इंडिया रही हैं और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का उनका सफर सभी न्यूकमर्स के लिए इंस्पिरेशन रहा है. देखना होगा कि प्रियंका की इस बुक में हमें क्या कुछ नए खुलासे देखने को मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement