Advertisement

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के मोशन पोस्टर में ड्वेन जॉनसन संग प्रियंका चोपड़ा

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के मोशन पोस्टर में को-स्टार्स के साथ नजर आ रही हैं प्रियंका चोपड़ा.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटी आई हैं और हाल ही में 'बेवॉच' का मोशन पोस्टर जारी किया गया है. इस मोशन पोस्टर को अमेरिका के इंडीपेंडेंस डे यानी 4 जुलाई को जारी किया गया, प्रियंका ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

इस पोस्टर में प्रियंका 'बेवॉच' के बाकी को-स्टार्स और लीड एक्टर ड्वेन जॉनसन के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. प्रियंका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'हम सब एक फ्रेम में और कोई पार्टी बीच पार्टी जैसी नहीं.'

Advertisement

इस पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा लीड एक्टर ड्वेन जॉनसन के अलावा जैक एफ्रोन, केली रोहरबैक, एलेक्जेंड्रा डडैरिओ, जॉन बास और इलफिनि‍श हादिरा संग नजर आ रही हैं. ये सभी स्टार्स बेवॉच के रिलीज के इंतजार में हैं. 33 साल की प्रियंका इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी जिसका नाम विक्टोरिया है. इसके अलावा एक्टर ड्वेन जॉनसन फिल्म में लाइफ गार्ड स्क्वॉड मिच बुचानन के किरदार में नजर आएंगे. यही नहीं इस फिल्म में 'बेवॉच' टीवी सीरिज फेम पामेला एंडरसन भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. फिल्म बेवॉच 19 मई, 2017 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement