
एक था वैम्पायर अभय रायचंद और एक थी लड़की पिया जायसवाल. दोनों के प्यार की कहानी थी एकदम अनोखी. हम बात कर रहे हैं सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' की जो आज से लगभग 10 साल पहले यानी 2010 में चैनल स्टार वन पर आया था. ये शो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस सीरियल में अभय का किरदार एक्टर विवियन डीसेना और पिया का किरदार सुकीर्ति कांडपाल ने निभाया था.
अब खबरें आ रही हैं कि बहुत जल्द सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' का सीजन 2 आने वाला है और इस सीजन में भी सुकीर्ति कांडपाल और विवियन डीसेना की जोड़ी नजर आएगी. इस खबर की पुष्टि के लिए जब आज तक ने सुकीर्ति कांडपाल से बात की तो उन्होंने कहा, "मैंने अभी हाल ही में कहीं पढ़ा था कि प्यार की ये एक कहानी का सीजन 2 आ रहा है. लेकिन ये खबर गलत है. क्योंकि 'प्यार की ये एक कहानी सीजन 2' के बारे में मेरी किसी से भी बात नहीं हुई है. ये खबर किसी ने ऐसे ही फैला दी है. अगर सीजन 2 आ भी रहा होगा तो आई थिंक वो नई कास्ट लेंगे. इनफैक्ट, मैंने प्रिया वाल से बात की, जो मेरी बहन मिशा का रोले प्ले करती थीं. जब हमने ये खबर पढ़ी कि सीजन 2 आने वाला है और हम वापस आ रहे हैं, तो हम दोनों हंसने लगे."
सुकीर्ति ने अपने सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' को याद करते हुए कहा, " बहुत अच्छा शो था वो. मैंने बहुत मेहनत की है उसमें और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारी वो मेहनत आज भी रंग ला रही है. लोग आज भी उसे हॉटस्टार में देखकर बहुत पसंद कर रहे हैं. देखिये जो सीरियल हिट होते हैं उनके अगले सीजन आते हैं और हो सकता है फ्यूचर में कभी इसका सीजन 2 भी आए. अभी फिलहाल तो हमारी किसी से ऐसी कोई भी, इनफैक्ट एक परसेंट भी इससे रिलेटेड कोई बात नहीं हुई है."
हॉलीवुड से शुरुआत, फिर भी बॉलीवुड ने नहीं स्वीकारा, गौरव चोपड़ा हुए नेपोटिज्म का शिकार
पूजा बनर्जी ने छोड़ा सीरियल वैष्णो देवी, कर रहीं है बेबी प्लान?