Advertisement

रणबीर कपूर के भाई की फिल्म 'कैदी बैंड' का ट्रेलर हुआ रिलीज

यश राज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म 'कैदी बैंड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में आदर जैन के साथ अन्या सिंह है. इन दोनों स्टार्स ने इस फिल्म से डेब्यू किया है.

फिल्म 'कैदी बैंड' का पोस्टर फिल्म 'कैदी बैंड' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

फिल्म 'कैदी बैंड' फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के कजिन भाई आदर जैन फिल्म 'कैदी बैंड' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. रणबीर ने कुछ समय पहले मीडिया के सामने अपने इस भाई को रूबरू कराया था.

कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था. यश राज फिल्म्स बैनर तले बनी इस फिल्म में आदर जैन के साथ अन्या सिंह भी हैं. ये दोनों स्टार इस फिल्म से डेब्यू करेंगे.

Advertisement

इस फिल्म को संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने और निर्देशन हबीब फैजल ने किया है. इस फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 5 सेकेंड का है. जिसमें दिखाया गया है कि अंडर ट्रायल केस के चलते आदर और अन्या जेल में बंद हैं. जहां दोनों ने पैसे उगाही का काम करते हैं. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर जेल का जेलर एक रंगारंग कार्यक्रम करवाना चाहता है. आदर और अन्या मिलकर एक आर्केस्ट्रा बैंड बनाते है और जेल में परफॉर्म करते हैं.

बैंड-बाजा और बारात की शान होते हैं जोधपुर जेल के कैदी

यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी. आपको बता दें कि आदर राज कपूर के‌ पोते और रीमा जैन के बेटे है. वहीं हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा‌ ने दिल्ली की रहने वाली अन्या सिंह को मीडिया के‌ सामने पेश किया था.

Advertisement

देखें ट्रेलर...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement