Advertisement

अब इस शो में दिखेंगी राधे मां, विवादों से रहा है गहरा नाता

खुद को देवी का रूप बताने वाली राधे मां अब जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं...

राधे मां राधे मां
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

विवादों में रहीं खुद को देवी बताने वाली राधे मां अब जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं. खबर है कि वो जल्द ही एक वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू करेंगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार राधे मां 'नो कास्टिंग नो काउच ओनली आउच' नाम की वेब सीरीज में नजर आएंगी. इस सीरीज में राधे मां लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

Advertisement

मंदिर में झूमकर नाचीं राधे मां, खड़ा हुआ नया विवाद...

प्रोड्यूसर रमन हांडा इस वेब सीरिज को प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस सीरीज के जरिए वो लोगों को असली राधे मां से मिलाना चाहते हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे राधे मां बंगले में शूट किया जा रहा है.

बता दें कि कि खुद को देवी दुर्गा का अवतार बताने वाली राधे मां अक्सर अपने पहनावे, अजीबो-गरीब तरीके से लोगों के कष्ट हटाने वाली और भक्तों को लाल गुलाब देकर 'आई लव यू फ्रॉम बॉटम ऑफ माई हॉर्ट' कहने वाली राधे मां पिछले दिनों गुजरात के एक मंदिर में डांस करके फिर से विवादों में आईं थीं.

इन पांच 'अजीबोगरीब' चीजों की वजह से फेमस हुईं राधे मां!

राधे मां के पीछे है भक्तों की फौज
पंजाब के एक गांव की लड़की जिसकी शादी एक मिठाई की दुकान चलाने वाले से हुई वो बाद में राधे मां बन गई. अब राधे मां के पीछे उसके अंध भक्तों की फौज है, लेकिन सवाल उनकी रवैये, उनके पहनावे उनके भक्तों को आशीर्वाद देने के अंदाज और लिबास पर उठ रहे हैं. वह न सिर्फ मिनी स्कर्ट में दिखती हैं बल्कि उसके आशीर्वाद देने का तरीका उससे भी अजीबोगरीब है.

Advertisement

राधे मां अपने हाथ में हमेशा पीले रंग का एक त्रिशूल रखती हैं. वह खुद को हिन्दू देवी दुर्गा की तरह प्रदर्शित करती हैं. उनके भक्त हर 15 दिन बाद माता की चौकी सजाते हैं और देवी की तरह उनकी पूजा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement