Advertisement

मंदिर में झूमकर नाचीं राधे मां, खड़ा हुआ नया विवाद...

 राधे मां एक बार फिर विवाद में नजर आ रही है, दरअसल खुद को देवी कहने वाली राधे मां शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन में पहुंची हुई थीं.

मंदिर में नृत्य करतीं राधे मां मंदिर में नृत्य करतीं राधे मां
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

 राधे मां एक बार फिर विवाद में नजर आ रही है, दरअसल खुद को देवी कहने वाली राधे मां शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन में पहुंची हुई थीं. यहां वह दमन-दीव के सांसद लालू पटेल के साथ वो कंठेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंची थी. इस दौरान वह मंदिर में आरती के ताल पर कुछ इस तरह नाचीं कि हर कोई सोच में पड़ गया. राधे मां ने यहा जमकर डान्स किया.

Advertisement

गौरतलब है कि खुद को देवी दुर्गा का अवतार बताने वाली राधे मां लम्बे वक्त के बाद इस तरह सर्वजनिक तैर पर दिखाई दी हैं. इसके पहले वह काफी विवाद में रही थीं. राधे मां अक्सर अपने पहनावे, अजीबो-गरीब तरीके से लोगों के कष्ट हटाने वाली और भक्तों को लाल गुलाब देकर 'आई लव यू फ्रॉम बॉटम ऑफ माई हॉर्ट' कहने वाली राधे मां के इस तरह मंदिर में डान्स करने से बहूत लोग आहत हैं.

राधे मां के पीछे है भक्तों की फौज
पंजाब के एक गांव की लड़की जिसकी शादी एक मिठाई की दुकान चलाने वाले से हुई वो बाद में राधे मां बन गई. अब राधे में मां पीछे उसके अंध भक्तों की फौज है, लेकिन सवाल उनकी रवैये, उनके पहनावे उनके भक्तों को आशीर्वाद देने के अंदाज और लिबास पर उठ रहे हैं. वह न सिर्फ मिनी स्कर्ट में दिखती है बल्कि उसके आशीर्वाद देने का तरीका उससे भी अजीबोगरीब है.

Advertisement

राधे मां अपने हाथ में हमेशा पीले रंग का एक त्रिशूल रखती हैं. वह खुद को हिन्दू देवी दुर्गा की तरह प्रदर्शित करती हैं. उनके भक्त हर 15 दिन बाद माता की चौकी सजाते हैं और देवी की तरह उनकी पूजा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement