Advertisement

कथकली किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?

प्रतियोगी परीक्षा में भातरीय नृत्य शैली से भी एक या दो सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे सवालों को हल करने के लिए आपको इन नृत्य शैलियों के नाम और राज्य के नाम याद होना चाहिए...

Indian Classical Dance Forms Indian Classical Dance Forms
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

जानिए मशहूर शास्त्रीय नृत्यों के बारे में. अगर आप इन्हें याद रखेंगे तो प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.

1. मोहिनी अट्टम किस राज्य का अर्ध शास्त्रीय नृत्य है?
(a) तमिलनाडु (b) केरल (c) आंध्र प्रदेश (d) ओडिशा

2. भरतनाट्यम का संबंध किस राज्य से है?
(a) राजस्थान (b) पश्चिम बंगाल (c) तमिलनाडु (d) केरल

3. कचिपुड़ी किस राज्य की स्वदेशी नृत्य शैली है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) ओडिशा (c) तमिलनाडु (d) मणिपुर

Advertisement

4. कुटियाट्टम किस राज्य का शास्त्रीय रंग मंच का रूप है?
(a) तमिलनाडु (b) मणिपुर (c) पश्चिम बंगाल (d) केरल

5. कृष्णाट्टम नृत्य किस राज्य का नाटिका शैली का नृत्य है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) ओडिशा

6. कथकली किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?
(a) केरल (b) मणिपुर (c) बिहार (d) असम

7. यक्षगान किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) आंध्र प्रदेश

8. चाक्यारकूंतु नृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) केरल (b) राजस्थान (c) बिहार (d) ओडिशा

9. ओट्टनतुल्ललू, एकाकी शैली का यह नृत्य किस राज्य में प्रचलन में है?
(a) ओडिशा (b) केरल (c) आंध्रप्रदेश (d) तमिलनाडु

10. ओडिशी नृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) बिहार (b) पश्चिम बंगाल (c) असम (d) ओडिशा

जवाब :
1. (b) केरल 2. (b) पश्चिम बंगाल 3. (a) आंध्र प्रदेश 4. (d) केरल 5. (d) केरल 6. (a) केरल 7. (a) कर्नाटक 8. (a) केरल 9. (b) केरल 10. (d) ओडिशा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement