Advertisement

'रईस' ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड, बनी 26 जनवरी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म 'रईस' का जलवा बरकरार है. इसी के साथ इस फिल्म ने बॉलीवुड के सुल्तान की फिल्म 'जय हो' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

सलमान खान और शाहरुख खान सलमान खान और शाहरुख खान
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

फिल्म 'रईस' के दूसरे दिन की कलेक्शन के साथ शाहरुख खान की फिल्म ने आज तक का गणतंत्र दिवस पर किसी भी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने दो दिन में लगभग 46 करोड़ की कमाई कर ली है.

रईस या काबिल - जानें किस फिल्म को पसंद किया अमिताभ बच्चन ने

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेर रही हैं और फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन के बाद फिल्म ने बड़ी कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. आज तक किसी भी फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर इतनी कमाई नहीं की और फिल्म जल्दी ही 50 करोड़ की कमाई को पूरा करने वाली हैं.

Advertisement

जानें कैसी फिल्म है 'रईस', क्या यह पैसा वसूल एंटरटेनमेंट दे पाएगी...

सूत्रों के अनुसार, फिल्म 'रईस' पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन लगभग 26 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले रितिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' जोकि 26 जनवरी 2012 को रिलीज हुई थी ने बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा सलमान की 'जय हो' ने 25.25 करोड़ का बिजनेस किया था.

जब 'रईस' की लैला पर हुई नोटों की बरसात...

रईस ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 46.42 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. आने वाले लंबे वीकेंड पर 'रईस' के कारोबार में तेजी से बढ़ने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement