Advertisement

राजकुमार की फिल्म ओमेर्टा का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में आएंगे नजर

राजकुमार राव की आनेवाली फिल्म ओमेर्टा का ट्रेलर दर्शकों के बीच उतारा गया है.

ओमेर्टा में राजकुमार राव ओमेर्टा में राजकुमार राव
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ओमेर्टा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में राजकुमार राव ने आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है.

फिल्म के ट्रेलर के दौरान राजकुमार राव हिंदुस्तान से बदला लेने की बात कर रहे हैं और इस दौरान वो खुद को ट्रेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं 'मैं अपने शहीद भाइयों की कुर्बानी को जाया नहीं जाने दूंगा. हिंदुस्तान को एक-एक खून के कतरे का हिसाब चुकाना होगा'.

Advertisement

Omerta Poster: करियर के सबसे मुश्किल किरदार में राजकुमार राव

बता दें कि फिल्म की टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में खूब वाहवाही की गई थी. कुछ ही दिन पहले फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया था. राजकुमार राव ने अपने ट्वि‍टर हैंडेल के जरिए फिल्म के एक पोस्टर के साथ फिल्म से अपना एक लुक भी शेयर किया था.

इससे पहले भी हंसल मेहता और राजकुमार राव की जोड़ी साथ काम कर चुकी है. दोनों की साथ में ये चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों फिल्म सिटी लाइट्स, शाहिद और अलीगढ़ में काम कर चुके हैं. ओमेर्टा 20 अप्रैल, 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

मेंटल होना ही नॉर्मल, सामने आया कंगना-राजकुमार की फिल्म का नया पोस्टर

राज कुमार राव ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के दौरान कहा कि इस फिल्म के बनाने में काफी सारी छानबीन की गई है. वो कई सारी ऐसी जगहों पर भी गए जहां उन्हें उमर के बारे में ज्यादा जानने को मिला. वो उमर के जीवन को और करीब से समझना चाहते थे. इसके अलावा राजकुमार राव फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट कंगना रनौत अपने अभिनय का जादू बिखेरती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement