'काला' के बाद एआर मुरुगदौस की फिल्म में नजर आ सकते हैं रजनीकांत

खबरों के मुताबिक रजनीकांत मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदौस की नई फिल्म में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

उम्र बढ़ने के साथ रजनीकांत की काम करने की स्पीड बढ़ती ही जा रही है. काला की रिलीज के बाद वो उत्तराखंड में कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अब खबरों के मुताबिक उन्होंने एआर मुरुगदौस से मिलकर नई फिल्म पर बात की है.

खबरों की मानें तो रजनीकांत को फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है और वो कार्तिक सुब्बाराज की शूटिंग खत्म करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

Review: काला में रजनीकांत के सामने कमजोर नहीं हैं नाना पाटेकर

कार्तिक सुब्बाराज में रजनीकांत के अलावा विजय सेतुपथी भी अहम रोल में हैं. फिल्म में वो निगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं.

ट्रेंड में काला के सनग्लासेस, हिट हैं रजनीकांत के सिग्नेचर स्टाइल

एआर मुरुगदौस की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में गजनी और हॉलीडे जैसी फिल्में बनाई हैं. फिलहाल वो विजय के साथ तलापथी 62 की शूटिंग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement