Advertisement

Raju Shrivastav Birthday: कभी टीचर की नकल कर हंसाते थे दोस्तों को

 Raju Shrivastav Birthday कॉमेडी की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं. 25 दिसंबर, 1963 यानी क्रिसमस के दिन जन्मे राजू 54 साल के हो गए हैं. उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी के क्षेत्र में एक नयापन लाया है. जान‍िए किस तरह शुरू हुआ इस फेमस कॉमेड‍ियन का सफर.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी की दुनि‍या में एक नए अध्याय की शुुरुआत की है. लंबे समय तक वे अपने जोक्स के दम पर टीवी की दुनि‍या में छाए रहे. हिंदी कॉमेड‍ियन्स में उनका नाम आज भी सम्मान से लिया जाता है. राजू का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को हुआ था. जन्म के वक्त नाम सत्य प्रकाश रखा गया, पर अब इन्हें पूरी दुनिया गजोधर भैया व राजू श्रीवास्तव के नाम से जानती है. राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे, जो बलई काका के नाम से जाने जाते हैं. राजू यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाले हैं.

Advertisement

गजोधर भैया बचपन से ही एक हास्य कलाकार बनना चाहते थे और अपने टीचर्स की नकल उतारकर लोगों को हंसाया करते थे. इनकी पढ़ाई कानपुर शहर में पूरी हुई. राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया है. शुरुआत 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से हुई. गजोधर छोटे पर्दे पर काम करके हंसी की दुनिया के आसमान पर छाए. टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में पहली बार राजू ने अपने कॉमेडी पंचों से लोगों को हंसाया था. इस शो में गजोधर भैया रनर-अप रहे थे, और इन्हें 'द किंग ऑफ कॉमेडी' का टाइटल दिया गया था. यह जाने-माने रियलटी शो 'बिग बॉस 3' के घर में सदस्य रहे थे.

Mumbai Manthan18: हमारे समाज में बहू हंसे तो सास डांटती है- राजू श्रीवास्तव

राजनीति में भी रखा कदम

गजोधर भैया का राजनीतिक सफर 2014 लोकसभा चुनाव से शुरू हुआ जब वह कानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर खड़े हुए, पर 11 मार्च 2014 को राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी का टिकट लौटा दिया और वह बीजेपी से जुड़ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement