Advertisement

शूर्पणखा की नाक काटने के लिए लक्ष्मण को दी गई असली तलवार, ऐसे शूट हुआ सीन

सुनील लहरी ने कहा- शूर्पणखा की नाम काटने वाले सीन के वक्त मेरे हाथ में असली तलवार दे दी गई थी. मुझे असली तलवार से नाक काटनी थी. उस वक्त बहुत टेंशन थी.

सुनील लहरी सुनील लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

स्टार प्लस पर इन दिनों रामानंद सागर की रामायण सभी का मनोरंजन कर रही है. शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी हर दिन पर्दे की पीछे की कहानी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अब उन्होंने शूर्पणखा की नाक काटने वाले सीन को लेकर एक खुलासा किया है.

सुनील लहरी ने कहा- 'बात करते हैं पहले सीक्वेंस के बारे में जो कि शूर्पणखा की नाम काटने वाला है. उस वक्त मेरे हाथ में असली तलवार दे दी गई थी. मुझे असली तलवार से नाक काटनी थी. उस वक्त बहुत टेंशन थी. इसमें कई बार प्रैक्टिस की, बहुत कोशिश की. तब भी डर लग रहा था कि गलती से किसी को लग गई तो टेंशन हो जाएगी.तो मैंने सोचा कि जो कैमरामैन हमारे साथ हैं उनसे बात करते हैं.'

Advertisement

शरद और रिप्सी की लॉकडाउन मोहब्बतें, बीवी संग करते हैं घर के काम

जब सेट पर दर्द से कराह रहे थे वरुण, पापा डेविड ने सबके सामने कर दी थी बेइज्जती

'तो मैं कैमरामैन के पास गया मैंने उसे कहा कि क्या सिनेमा की तरह वीडियो में भी रिवर्स शॉट हो सकता है. उन्होंने कहा कि हां हो सकता है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. तो मैं थोड़ा रिलीफ हुआ. हमने उस शॉट को रिवर्स में शॉट किया. इस तरह शॉट कंप्लीट हुआ.'

जब सेट पर अचानक आने लगी खर्राटों की आवाज

आगे सुनील ने कहा- 'जब हम ये सीक्वेंस कर रहे थे तो इसी सीक्वेंस के दौरान अचानक खर्राटे की आवाज आने लगी.तो सभी आस-पास देखने लगे कि क्या हो रहा है. रात समय था. सभी ने बहुत ढूंढा कि ये आवाज कहां से आ रही है. करीबन 15 मिनट तक ढूंढने के बाद पता चला कि एक साहब जो वर्कर थे, जो बैकस्टेज काम करते हैं. वो सेट पर दो पर्दे लगे थे उनके बीच कुर्सी पर सो रहे थे. तो उनको कहा कि आप बाहर जाकर सोइए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement