Advertisement

सीधी बात में बोले रणबीर, पापा की आंखों में देखकर आज भी बात नहीं कर पाता

आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि वो अपने पापा के आंख में देखकर बात नहीं करते.

रणबीर कपूर, ऋषि कपूर रणबीर कपूर, ऋषि कपूर
स्वाति पांडे/श्वेता सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

रणबीर कपूर और उनके पापा ऋषि कपूर का रिश्ता बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरा है. बचपन में दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं और इसकी वजह थी ऋषि का बिजी शेड्यूल. हालांकि समय बीतते-बीतते दोनों के रिश्तों में सुधार आया है, लेकिन अभी भी उनका रिश्ता सामान्य नहीं कहा जा सकता. रणबीर बचपन में अपने पिता से बहुत डरते भी थे और शायद आज भी यह डर कुछ हद तक बरकरार है.

Advertisement

रणबीर ने आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि मैं अभी भी अपने पापा की आंख में देखकर बात नहीं करता. मुझे उनके आंखों का रंग भी नहीं पता. उनकी बात खत्म होने से पहले ही मैं हां कह देता हूं.

मक्का निवासी ने FB पर डाल दी संजू, 12 घंटे में हजारों ने देखी, 2.5 लाख व्यू

ऋषि कपूर भी कई बार कह चुके हैं कि उन्हें पछतावा है कि वो रणबीर के कभी दोस्त नहीं बन पाए. ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे और नीतू को बहुत बुरा लगा था जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए हमारा घर छोड़ कर चला गया था. हालांकि उसकी भी गलती नहीं थी क्योंकि हमारे घर में उसके लिए एक कमरा था जो उसके लिए पर्याप्त नहीं था. अब हम एक बड़ा घर बना रहे हैं, जहां हम और रणबीर का परिवार आराम से रह सके. हालांकि अब बहुत देर हो गई है कि रणबीर के साथ मेरे रिश्ते पूरी तरह से ठीक हों.

Advertisement

Box office: फर्स्ट डे संजू ने रचा इतिहास, तोड़ा सलमान की रेस 3 का रिकॉर्ड

रणबीर की फिल्म 'संजू' की बात करें तो फिल्म 29 जून को रिलीज हुई है और फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. ऐसा कर यह फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. फिल्म में रणबीर, संजय दत्त का रोल कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ परेश रावल, विक्की कौशल, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइरला और दिया मिर्जा भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement