Advertisement

रणबीर कपूर ने दी अपने फैंस को योग दिवस पर ये खास सलाह

21 जून को इंटरनेशनल योगा डे है. एक्टर रणबीर कपूर ने इस दिन के लिए अपने फैंस को खास एडवाइज दी है.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

रणबीर कपूर हमेशा फिट एन्ड फाइन रहते हैं और और जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'जग्गा जासूस' में भी अपने फैंस को फिटनेस गोल्स देते नजर आएंगे.

हाल ही में रणबीर कपूर से आजतक ने खास बातचीत की तो रणबीर ने योगा दिवस और योग से लेकर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने बताया कि अगर आप अपने आप को हेल्दी रखोगे तो ही आप खुश रहोगे. आपका शरीर एक मंदिर है हम वही है जो हम खाते हैं. हम किस तरह अपने आप को रखते हैं. रणबीर ने ये भी कहा कि अपने माइंड, बॉडी और सोल को आराम देना चाहिए. साथ ही लोगों को समय से सोना चाहिए और एक्ससेरसाइज करना चाहिए. स्ट्रेस फ्री रहना चाहिए.

Advertisement

Exclusive: जग्गा जासूस के बाद अब किशोर कुमार बनेंगे रणबीर कपूर

रणबीर खुद भी बहुत मेडिटेट करते हैं और उनका मानना है कि एक एक्टर होने के नाते ये बहुत जरूरी होता है. आपको बता दें कि रणबीर खुद योगा के आसन नहीं करते लेकिन योगा से उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ सीख लेते हैं.

जग्गा जासूस में रणबीर संग जासूसी करते दिखेंगे शाहरुख खान

फिलहाल रणबीर अपनी अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म में रणबीर के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ हैं. फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement