
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में दोनों लव बर्ड्स पहली बार साथ दिखेंगे. दोनों सेलेब्स को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस भी काफी उत्सुक हैं. लेकिन क्या आपको पता है, रणबीर और आलिया दोनों पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म में साथ काम करने वाले थे. इस फिल्म के लिए दोनों का फोटोशूट भी हुआ था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में आलिया के साथ अपनी पहली फिल्म का जिक्र किया. रणबीर ने बताया कि आलिया के साथ उनकी पहली फिल्म कई साल पहले डिसाइड हो चुकी थी. यह फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म बालिका वधू थी. उन्होंने बताया कि जब वे 20 साल के और आलिया 12 साल की थी, उस वक्त दोनों को संजय की फिल्म बालिका वधू के लिए कास्ट किया गया था. दोनों ने इसके लिए फोटोशूट भी किया था.
इंटरव्यू के मुताबिक संजय रणबीर और आलिया के साथ बालिका वधू का वर्जन बनाना चाहते थे. इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया की एक्टिंग स्किल्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आलिया एक शानदार एक्ट्रेस हैं. वहीं एक और इंटरव्यू में आलिया ने भी रणबीर के साथ अपने रिलेशन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र के सेट पर काम करते हुए उन्होंने रणबीर को जाना है. उन्होंने रणबीर के साथ पर्सनल लेवल पर काफी इंटरैक्शन किए हैं.
ब्रह्मास्त्र में ये स्टार्स भी हैं शामिल
दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय, नागार्जुन अहम रोल में हैं.