Advertisement

कौन है ये लड़की जिसके साथ रणबीर इंटीमेट होते आए नजर?

हाल ही में सोशल मीडिया पर रणबीर की प्राइवेट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन प्राइवेट तस्वीरों में जो लड़की नजर आ रही हैं वो आखिर कौन हैं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.

रणबीर कपूर की ये तस्वीरें हुई वायरल रणबीर कपूर की ये तस्वीरें हुई वायरल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर की शादी की खबर आ रही थी. ऐसी खबरें भी थी रणबीर अरेंस मैरिज करेंगे और अपनी मां के साथ लंदन लड़की देखने गए हैं. अब रणबीर की एक लड़की के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

दरअसल, रणबीर की ये तस्वीरें एक ऐड शूट की हैं. रणबीर कपूर मैक्रोमैन के नए ब्रांड अंबेसेडर हैं और वो इसी ब्रांड के लिए बेहद हॉट टीवी ऐड शूट कर रहे थे और बस उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं. रणबीर के फैन पेज पर ये तस्वीरें शेयर की गई हैं.

Advertisement

 ब्रेकअप के बाद करीब आ रहे रणबीर-कटरीना! सामने आई सेल्फी

रणबीर कपूर इन दिनों, संजय दत्त के अंदाज में पूरी तरह ढल चुके हैं. वो संजू बाबा की बायोपिक में लीड रोल में हैं और अब ऐसी खबर है कि उन्हें एक और बायोपिक के लिए ऑफर मिला है. ये फिल्म स्वाधीनता सेनानी उधम सिंह की जिंदगी पर होगी.

बताया जा रहा है कि शूजित सरकार ने उधम सिंह की लाइफ पर फिल्म बनाने का फैसला किया है जिसके लिए उन्होंने रणबीर कपूर से बात की है. आपको बता दें कि पंजाब के क्रांतिवीर उधम सिंह का नाम जनरल डायर को गोली मारने के साहस के लिए लिया जाता है. अमृतसर के जलियांवाला बाग काण्ड के समय जनरल डायर गवर्नर थे और बेगुनाह लोगों की मौत से आहात उधम सिंह ने लंदन जा कर डायर को गोली मार दी थी. इस मामले में उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 में पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement