Advertisement

संजय दत्त की बायोपिक से रणबीर का एक और लुक हुआ लीक

संजय दत्त की जीवन पर बन रही फिल्म से आए दिन कोई ना कोई खबरें आ रही हैं. अब एक और खबर ने संजय के फैंस का ध्यान खींचा है.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, संजय दत्त की बायोपिक में काम कर रहे हैं. ऐसे में आए दिन उनकी संजय के लुक में फोटो सोशल मीडिया पर रिलीज होती रहती है. हाल ही में रणबीर की एक और नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देख रणबीर कपूर के फैंस को लग रहा है यह उनका संजय दत्त की बायोपिक के लिए अगला लुक है.

Advertisement

ब्रेकअप के बाद करीब आ रहे रणबीर-कटरीना! सामने आई सेल्फी

रणबीर इस फोटो में बिल्कुल वैसे नजर आ रहे हैं, जैसे संजय दत्त 1999 में आई अपनी फिल्म 'वास्तव' में दिखाई दे रहे थे. अगर रणबीर के इस लुक को ध्यान से देखे तो दोनों के लुक थोड़े मिलते जुलते हैं. ऐसे में शायद फैंस का यह मानना सही भी साबित हो सकता है. जब से आरके ने संजू की लाइफ पर बन रही फिल्म में काम करना शुरू किया है, तब से रणबीर अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं.

अपने गोरेपन का सौदा नहीं करना चाहते रणबीर, 9 करोड़ की डील से इंकार

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माता राजकुमार हिरानी, संजय दत्त की बायोपिक के साथ न्याय करने के लिए फिल्म में रणबीर के अलग अलग लुक पर कितनी मेहनत कर रहे हैं. उनके यह लुक बाहर लीक ना हो इसके लिए भी वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, फिर भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें लीक हो रही हैं. वैसे आपको बता दें कि,रणबीर फिलहाल लंदन में हैं जहां उन्हें अपने इस नए अवतार में देखा गया है. लंदन में अपने फैंस के साथ फोटो लेते समय उनकी यह तस्वीर वायरल हुई है.

Advertisement

 

फिल्म में, रणबीर को संजय के जीवन के अलग पहलुओं को जीते हुए देखा जाएगा. रणबीर संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' से लेकर 'खलनायक' और फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और जब संजय जेल में थे, इस दौरान उनके हाव भाव को दिखाते हुए फिल्म में छह अलग-अलग किरदार में दिखेंगे.

रणबीर कपूर के आगे इस पाक अभिनेत्री ने क्यों जोड़े हाथ

संजय दत्त की बॉयोपिक की बात करें तो फिल्म में अभिनेता परेश रावल भी शामिल हैं, जो सुनील दत्त की भूमिका निभा रहे हैं, मनीषा कोइराला रणबीर की मां की भूमिका निभा रही हैं और दीया मिर्जा पर्दे पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता के रोल में दिखेंगी. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी संजय दत्त की बायोपिक में कैमियो करती नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement