Advertisement

आलिया भट्ट के बाद रणबीर कपूर ने बताया, कब करने वाले हैं शादी?

रणबीर कपूर ने अपनी शादी को लेकर पहली बार बड़ा खुलासा किया है. फैंस के शादी पर पूछे सवाल पर जानें एक्टर ने क्या कहा...

रणबीर कपूर, आलिया भटट् रणबीर कपूर, आलिया भटट्
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर ने अपनी शादी को लेकर पहली बार बड़ा खुलासा किया है. रविवार को एक्टर Fox Star Hindi के ट्विटर हैंडल से फैंस के साथ जुड़े. उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया.

इस दौरान एक यूजर ने उनसे शादी के बारे में सवाल किया. लिखा- रणबीर आप शादी कब करेंगे. इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, आशा है बहुत जल्द! शादी को लेकर रणबीर कपूर के इस जवाब को लोग आलिया भट्ट से जोड़ रहे हैं.

Advertisement

रणबीर कपूर जुड़े ट्विटर से, ऋषि कपूर संग शेयर की बचपन की तस्वीर

शादी पर आलिया ने कहा था ये

कुछ समय पहले आलिया ने अपनी शादी को लेकर कहा था, ''लोग शायद उम्मीद कर रहे हैं कि मैं 30 के बाद शादी करूंगी लेकिन बहुत संभव है कि मैं इससे पहले ही शादी करके सबको चौंका दूं.'' हालांकि आलिया ने यह भी कहा कि कोई भी बात पत्थर की लकीर नहीं है.

आलिया ने बताया- ''यदि मुझे लगेगा कि मैं अब उस स्थिति में हूं तो मैं ऐसा कोई कदम उठा लूंगी. मेरा हमेशा ऐसा मानना रहा है कि मैं बच्चों के लिए शादी करूंगी. तो जब मुझे लगेगा कि अब वह वक्त आ गया है कि जब मुझे बच्चे चाहिए और मैं उन्हें संभाल सकती हूं तो मैं शादी कर लूंगी. मैंने कोई डेडलाइन तय नहीं की है क्योंकि इससे कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता.''

Advertisement

Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'

शादी को लेकर आलिया-रणबीर कपूर के बयान पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों कई बार एक-दूसरे को पसंद करने की बात कबूल चुके हैं. उनके परिवारों के बीच भी नजदीकियां बढ़ रही हैं. आलिया ने जहां रणबीर संग अफेयर की खबरों पर कुछ ना कहके भी बहुत कुछ कहा, वहीं रणबीर ने इस रिश्ते को नया और शुरूआती बताया.

इमोशनल कर देगा 'संजू' का नया पोस्टर, पिता संग दि‍खी बॉन्ड‍िंग

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे. यह पहली बार है कि पर्दे पर यह जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी हैं. मूवी अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement