Advertisement

सरबजीत के 4 साल, रणदीप हुड्डा बोले- 'इस रोल ने जान ही ले ली थी'

रणदीप ने फिल्म सरबजीत के लिए हैरतअंगेज तरीके से 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था. रणदीप ने हाल ही में इस फिल्म के चार साल होने पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि इस रोल ने उनकी लगभग जान ही ले ली थी.

रणदीप हुड्डा सोर्स इंस्टाग्राम रणदीप हुड्डा सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

रणदीप हुड्डा पिछले कई सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी में एक रोल ऐसा है जिसमें उनके ट्रांसफॉर्मेशन की काफी चर्चा हुई थी. दरअसल रणदीप ने फिल्म सरबजीत के लिए हैरतअंगेज तरीके से 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था. रणदीप की बहन और ओबेसिटी, मेटाबॉलिक मेडिसिन एंड क्लीनिकल न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट डॉ अंजलि हुड्डा ने उन्हें इस ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की थी. रणदीप ने हाल ही में इस फिल्म के चार साल होने पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में रणदीप ने लिखा है कि इस रोल ने उनकी लगभग जान ही ले ली थी.

Advertisement

गौरतलब है कि वजन कम करने के लिए रणदीप ने अपनी डाइट से कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों को हटा दिया था. वे सिर्फ प्रोटीन लेते थे. वे कैलोरी ना के बराबर ही लेते थे बावजूद इसके वो घुड़सवारी करके भी कैलोरी बर्न करते थे. इस दौरान रणदीप बहुत अधिक कॉफी पीने लगे थे, यहां तक कि कई बार वो खाना तक नहीं खाते और सिर्फ कॉफी पीते थे. इसके अलावा रणदीप पानी भी खूब पीते थे.

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं रणदीप

बता दें कि ये एक ऐसे शख्स की कहानी थी जो शराब के नशे में बॉर्डर पार कर लेता है और फिर सरबजीत की बहन उसे वापस हिंदुस्तान लाने के लिए जी जान से जुट जाती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप की हाल ही में फिल्म एक्स्ट्रैक्शन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे पंकज त्रिपाठी और क्रिस हेम्सवर्थ के साथ नजर आए थे. रणदीप इसके अलावा सलमान खान के साथ फिल्म राधे में भी नजर आएंगे. इससे पहले रणदीप और सलमान सुपरहिट फिल्में किक और सुल्तान में साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा भी रणदीप के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्टस हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी फिल्में फिलहाल होल्ड पर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement