Advertisement

रणदीप ने सलमान के कहने पर साइन की थी राधे, शूटिंग में घुटने पर लगी चोट

फिल्म में एक्शन और स्टंट्स के बारे में रणदीप ने बताया कि एक सीन था जिसमें सलमान रणदीप की पीठ पर जम्प करते हैं. उन्होंने बताया कि इस सीन को करने में उन्होंने 18 टेक दिए थे और इसमें उनका घुटना भी इंजर्ड हो गया था.

रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग भले ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी चली लेकिन क्रिटिक्स को ये कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई. फैन्स को अब सलमान खान की अगली फिल्म का इतंजार है जिसका नाम होगा राधे. जबरदस्त एक्शन और स्टंट सीन से लैस इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में होंगे और निगेटिव रोल में नजर आएंगे सलमान के किक वाले पुराने को-स्टार रणदीप हुड्डा.

Advertisement

फिल्म में रणदीप निगेटिव रोल में हैं ये तो तकरीबन आम बात है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रणदीप ने इस फिल्म में निगेटिव रोल सलमान की सिफारिश पर किया था. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणदीप ने किक और सुल्तान के बाद राधे में सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कई निगेटिव रोल्स को इनकार करने के बाद उन्होंने सलमान के कहने पर इस रोल को लिया.

फिल्म में एक्शन और स्टंट्स के बारे में रणदीप ने बताया कि एक सीन था जिसमें सलमान रणदीप की पीठ पर जम्प करते हैं. उन्होंने बताया कि इस सीन को करने में उन्होंने 18 टेक दिए थे और इसमें उनका घुटना भी इंजर्ड हो गया था. सलमान खान के साथ रिश्ते के बारे में रणदीप ने बताया, "मैं एक इंसान और एक अभिनेता के तौर पर सलमान की बहुत इज्जत करता हूं. काम करने का उनका अपना तरीका है क्योंकि हम साथ काम कर चुके हैं तो मुझे इसकी आदत है."

Advertisement

वीडियो जारी कर बिग बी ने सुनाई कविता...आने दो कोरोना-वोरोना

हाथ मिलाए तो वायरस फैलाए...कोरोना पर वेस्टर्न रेलवे ने बनाया गाना

इस बार रणदीप के पीछे होंगे सलमान

रणदीप ने कहा, "किक में मैंने सलमान खान का पीछा किया था और सुल्तान में कोच बनकर उनको ट्रेनिंग दी थी. इस फिल्म में अब मैं देखूंगा कि उन्होंने मुझसे कितना सीखा है, क्योंकि इस बार वो मेरे पीछे होंगे और मैं उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश में होउंगा." सलमान के रोल के बारे में रणदीप ने बताया कि किस तरह वो फिल्म में बहुत सारा एक्शन करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement