Advertisement

'हाथ मिलाए तो वायरस फैलाए'- कोरोना पर वेस्टर्न रेलवे ने यूं बनाया गाना

वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक पोस्टर की तस्वीर है. इस तस्वीर में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को देखा जा सकता है. कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पोस्टर में फिल्म के टाइटल ट्रैक 'कुछ कुछ होता है' के लिरिक्स को भी बदल दिया गया है

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का एक दृश्य फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का एक दृश्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं. अब तक इस वायरस से 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में सिनेमाहॉल और स्कूल 31 मार्च तक बंद किए जा चुके हैं. अक्षय कुमार, कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट टल चुकी है. अब इस मामले में वेस्टर्न रेलवे ने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म के सहारे लोगों में जागरुकता फैलाने का प्रयास किया है.

Advertisement

वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक पोस्टर की तस्वीर है. इस तस्वीर में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को देखा जा सकता है. कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पोस्टर में फिल्म के टाइटल ट्रैक 'कुछ कुछ होता है' के लिरिक्स को भी बदल दिया गया है. इस पोस्टर में लिखा था- तुम पास आए, यूं मुस्कुराए, हाथ मिलाए तो वायरस फैलाए.

वही ट्वीट में लिखा था- कृप्या अपने हाथ साफ रखें और साबुन या एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनीटाइजर का इस्तेमाल करें और अपने हाथ दिन में कई बार धोते रहें. अपने नाक, मुंह और आंखों को टच करने से बचें. अपने आपको कोरोना वायरस से बचाने के लिए तरीके अपनाएं.

फिल्म में शाहरुख और काजोल बने थे बेस्टफ्रेंड्स

बता दें कि शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल प्ले किया था. ये फिल्म करण जौहर की डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म की रिलीज के 20 सालों बाद करण जौहर अपनी इस फिल्म के कॉन्सेप्ट की अक्सर आलोचना करते देखे गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement