Advertisement

मानुषी के लिए रणदीप हुड्डा ने किया ट्वीट- महारी छोरी छोर्या ते कम कती भी ना हैं

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 बनने पर पूरा देश उन्हें बधाइयां दे रहा है. एक्टर रणदीप हुड्डा भी मानुषी की जीत से बहुत खुश हैं और उन्होंने इसका इजहार ट्वीट कर किया है.

रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 बनने पर पूरा देश उन्हें बधाइयां दे रहा है. एक्टर रणदीप हुड्डा भी मानुषी की जीत से बहुत खुश हैं और उन्होंने इसका इजहार ट्वीट कर किया है.

शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया- पहले उन्होंने खेल में फतह हासिल की और अब ग्लैमर में. हरियाणवी महिलाओं की बात ही अलग है. बहुत खूब मानुषी छिल्लर. खैंचे राक्खो मीटर. महारी छोरी छोर्या ते कम कती भी ना हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि मानुषी और रणदीप दोनों ही हरियाणा से हैं. मानुषी मेडिकल स्टूडेंट हैं. फर्स्ट रनरअप मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर अप बनाया गया. इस कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने पर मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड ने दी बधाई

मेडिकल की पढ़ाई करते-करते मानुषी का सेलेक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ. अपने खान-पान से लेकर अपने लुक्स बॉडी लैंग्वेज और अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई और क्लासेस के बीच में मैनेज करना मानुषी के लिए आसान नहीं था. मानुषी की लाइफ काफी डिस्पिलिंड रही.

Advertisement

मानुषी ने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है. मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले नई विश्व सुंदरी को प्रतिष्ठित ताज पहनाया. मानुषी ने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था.

बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement