Advertisement

17 साल बाद मानुषी को मिला मिस वर्ल्ड का ताज, बॉलीवुड ने ऐसे दी बधाई

शनिवार को हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मानुषी से पहले 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को भारत के नाम किया था. इस जीत पर मानुषी को बॉलीवुड से बधाई मिल रही है.

मानुषी छिल्लर मानुषी छिल्लर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

शनिवार को हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मानुषी से पहले 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को भारत के नाम किया था. इस जीत पर मानुषी को बॉलीवुड से बधाई मिल रही है.

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर मानुषी को बधाई दिया और कहा- बधाई मानुषी मिस वर्ल्ड 2017 बनने के लिए. आगे बढ़ो और सीखो और सबसे ज्यादा इसे एन्जॉय करो.

Advertisement

प्रियंका के अलावा सुष्मिता सेन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, सोफी चौधरी, अर्जुन कपूर, गुल पनाग ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.

हरियाणा की मानुषी छिल्लर मेडिकल स्टूडेंट हैं. फर्स्ट रनरअप मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर अप बनाया गया. इस कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.

भारत की मानुषी बनीं मिस वर्ल्ड, कहा-पैरेंट्स के कारण दे सकी अंतिम जवाब

मेडिकल की पढ़ाई करते-करते मानुषी का सेलेक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ. अपने खान-पान से लेकर अपने लुक्स बॉडी लैंग्वेज और अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई और क्लासेस के बीच में मैनेज करना मानुषी के लिए आसान नहीं था. मानुषी की लाइफ काफी डिस्पिलिंड रही.

Advertisement

मानुषी ने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है. मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले नई विश्व सुंदरी को प्रतिष्ठित ताज पहनाया. मानुषी ने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था.

इतनी कुर्बानियां देने के बाद मिस इंडिया बनी हैं मानुषी छिल्लर

बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement