Advertisement

आदित्य चोपड़ा यदि करण जौहर जैसे होते तो नहीं करती शादी: रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी से तीन साल बाद वापसी कर रही हैं. इस समय वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. रानी ने बताया कि उन्होंने क्यों आदित्य चोपड़ा से शादी की.

रानी मुखर्जी करण जौहर रानी मुखर्जी करण जौहर
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी से तीन साल बाद वापसी कर रही हैं. इस समय वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. रानी ने बताया कि उन्होंने क्यों आदित्य चोपड़ा से शादी की.

रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा 'अगर मेरे पति का स्वभाव करण जौहर की तरह होता तो मैं कभी उनके प्यार में पागल नहीं होतीं. आदित्य काफी प्राइवेट पर्सनल हैं और ज्यादा समय घर में बिताना पसंद करते हैं.'

Advertisement

Hichki Trailer: हिचकि‍यों के बिना भी क्या जिंदगी? पढ़ा रही हैं रानी ये पाठ

रानी ने आगे कहा, आदित्य हमेशा प्राइवेट रहना पसंद करते हैं और वो किसी पार्टी या समारोह में शिरकत नहीं करते हैं. वे करण जौहर से अलग हैं. मेरा स्वभाव भी कुछ ऐसा ही है. हम लोग काफी प्राइवेट हैं और परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं.

रानी ने कहा करण जौहर काफी सोशल हैं. वे अकसर पार्टियों में जाते हैं. एक साथ ना जाने कितने सारे काम करते हैं.जबकि आदित्य शूटिंग खत्म होंने के बाद सीधे घर आते हैं, रानी के मुताबिक आदित्य की ये आदत उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देती है. बकौल रानी, मैं आदित्य को काफी समय से जानती हूं और वो इंडस्ट्री में ऐसे शख्स हैं, जिनकी मैं शुरू से रिस्पेक्ट करती हूं.

Advertisement

इस वजह से बिगड़े रानी मुखर्जी के अपनी बहन काजोल से रिश्ते?

रानी की अगली बॉलीवुड फिल्म हिचकी है जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है. फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म प्रोडेक्शन ने किया है. हिचकी में रानी ने एक टीचर की भूमिका अदा की है जो कि टॉरेट सेंड्रोम से पीड़ित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement