Advertisement

रणवीर सिंह ने कटवाई दाढ़ी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया Video

आपने कभी किसी बॉलीवुड स्टार की दाढ़ी कटते देखी है. अगर नहीं तो रणवीर सिंह का ये वीडियो देखें...

Ranveer Singh Ranveer Singh
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपनी तरह की हरकत की है. उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा डाली है. लेकिन इंडस्ट्री के बाजीराव से क्या उम्मीद की जा सकती है कि वो नॉर्मल तरीके से अपनी दाढ़ी साफ करवाएंगे.

तो बस इस बार भी रणवीर ने कुछ अलग किया है. उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा दी है और वह भी लाइव. इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. बता दें कि रणवीर सिंह पिछले कुछ समय से ए-ग्रेड दाढ़ी में नजर आ रहे थे. उन्होंने नवंबर में 'नो शेव नवंबर' यानी इस महीने बस दाढ़ी बढ़ानी की कसम उठाई थी.

Advertisement

हर बड़े फिल्म मेकर की चाहत हैं रणवीर सिंह, क्या बनेंगे अगले सुपर स्टार

यहां देखें उनका दाढ़ी कटवाने का वीडियो. इस वीडियो को उनके करीब 33 हजार फैन्स ने लाइव देखा.

 

 

 

इससे पहले उन्होंने मूंछ और दाढ़ी के बाल की पिक्चर पोस्ट की थी. और फिर अपने दोनों लुक भी शेयर किए. बता दें कि रणवीर ने ये दाढ़ी वाला लुक फिल्म पद्मावती की शूटिंग के लिए रखा था. इसमें वह दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ हैं. रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में दिखेंगे. बताया जा रहा है कि दाढ़ी कटवाने के बाद रणवीर सिंह अब पद्मावती के लिए युवा अलाउद्दीन खिलजी के हिस्से की शूटिंग करेंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement