Advertisement

रणवीर-दीपिका हुए 'बेफिक्रे', गाड़ी में किया एक-दूसरे को किस

रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री मजबूत होती जा रही है. दरअसल, दोनों को एक शोरूम के बाहर किस करते हुए स्पॉट किया गया.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

पिछले कई दिनों से रणबीर-दीपिका के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. जो खबर अब हम आपको बताने जा रहे हैं उससे ब्रेकअप वाली खबरों पर विराम लग जाएगा. जी हां, लव-बर्ड्स दीपिका-रणवीर ने दुनिया की परवाह किए बिना सबके सामने एक दूसरे को किस किया है.

एक मैगजीन की खबर के मुताबिक दीपिका के घर के पास एक कार शोरूम के बाहर इन दोनों को किस करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. ये दोनों लव-बर्ड्स दोनों हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे को किस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आसपास मौजूद कैमरों की तरफ देखा ही नहीं.

Advertisement

आजकल दोनों स्टार्स बहुत बिजी हैं. एक तरफ जहां दीपिका हॉलीवुड फिल्म 'xXx'और रणवीर 'बेफिक्रे' में बिजी हैं. वैसे बस कुछ दिनों की बात है उसके बाद दीपिका और रणवीर को एक साथ टाइम स्पेंड करने का वक्त मिल जाएगा, क्योंकि जल्द ही दोनों एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

बता दें कि कुछ महीने पहले दोनों ने 'वोग' मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया था. जिसके कवरपेज पर दोनों की नजदीकियां उनकी लव केमेस्ट्री साफ बयां कर रही हैं.

पहले भी कर चुके हैं खुलेआम किस
इरफान खान की 'मदारी' की स्क्रीनिंग पर ये लव बर्ड्स किस करते नजर आ चुके हैं. हालांकि दोनों अपनी अपनी कार में आए थे. लेकिन रणवीर एक परफेक्ट जेंटलमैन की तरह अपनी गर्लफेंड को उनकी कार तक छोड़ने आए. उसी समय दीपिका ने रणवीर के गालों पर किस किया. रणवीर हमेशा से दीपिका के लिए अपने प्यार को खुलेआम दिखाते आए हैं. इसके पहले स्पेन में IIFA के दौरान भी रणवीर ने अपने लेडी लव के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement