
दीपिका पादुकोण ने भले ही अपनी सगाई और शादी की खबरों को खारिज कर दिया हो लेकिन वो अपने बॉयफ्रैंड रणवीर सिंह के साथ पूरी तरह प्यार में डूब गई हैं. अगर आपको विश्वास नहीं तो देखिए इन तस्वीरों को.
इरफान खान की 'मदारी' की स्क्रीनिंग पर ये लव बर्ड्स रोमांटिक किस करते नजर आए.
हालांकि दोनों अपनी अपनी कार में आए थे. लेकिन रणवीर एक परफेक्ट जेंटलमैन की तरह अपनी गर्लफैंड को उनकी कार तक छोड़ने आए. उसी समय दीपिका ने रणवीर के गालों पर किस किया. रणवीर-दीपिका अपने फैंस के लिए एक ड्रीम कपल हैं. दोनों अपने प्यारे रिलेशलशिप से दूसरों के लिए रिलेशनशिप गोल भी सेट करते हैं. रणवीर हमेशा से दीपिका कि लिए अपने प्यार को खुलेआम दिखाते आए हैं. इसके पहले स्पेन में IIFA के दौरान भी रणवीर ने अपने लेडी लव के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था.
'पीकू' फिल्म में दीपिका ने इरफान खान के साथ काम किया है. इसलिए उन्होंने
अपने इंडस्ट्री फ्रैंड की फिल्म 'मदारी' की स्क्रीनिंग को मिस नहीं किया.