Advertisement

गली बॉय के लिए रणवीर सिंह ने जीते 3 अवॉर्ड, ऐसा था दीपिका का रिएक्शन

जी सिने अवॉर्ड भी रणवीर सिंह के नाम रहा है. उन्होंने फिल्म गली बॉय के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनके अलावा तापसी पन्नू को भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

फिल्मफेयर के बाद जी सिने अवॉर्ड में भी रणवीर सिंह और उनकी फिल्म गली बॉय की आंधी देखने को मिली है. रणवीर सिंह ने 3 बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्हें बेस्ट एक्टर, बेस्ट ऑनस्क्रीन पेयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है.

ऐसे किया खुशी का इजहार

शुक्रवार को जी सिने अवॉर्ड आयोजित किया गया. कोरोना वायरस के चलते पहली बार अवॉर्ड शो को बंद जगह पर किया गया. इसके अलावा पब्लिक को भी फंक्शन अटेंड नहीं करने दिया गया. इसके चलते प्रोग्राम में वो धूम तो नजर नहीं आई लेकिन रणवीर के चेहर पर एक बड़ी मुस्कान जरूरी देखने को मिली. अवॉर्ड सेरेमनी में जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय का दबदबा देखने को मिला. उस में भी रणवीर सिंह ने बाजी मार ली. उन्होंने तीन अवॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement

दीपिका ने ऐसे किया रिएक्ट

अब अवॉर्ड मिलने से रणवीर काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है. इस मौके पर रणवीर को हर कोई खूब सारी बधाइयां दे रहा है. उनका कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया है. लेकिन सभी का दिल जीता है दीपिका पादुकोण के रिएक्शन ने. रणवीर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. वो लिखती हैं- तुम कितने हैंडसम हो, ओके बाय.

दीपिका का ये क्यूट अंदाज इस समय वायरल हो गया है. तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब दीपिका ने अपनी खुशी का इजहार इस तरह से किया हो. जब रणवीर को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, तब भी दीपिका की फोटो खूब वायरल हुई थी. दीपिका फिल्मफेयर ट्रॉफी के साथ सोती नजर आई थीं.

Advertisement

राधे: कोरोना के खौफ के बीच जारी है सलमान की फिल्म की शूटिंग, ऐसा है सेट पर हाल

बॉक्स ऑफिस: अंग्रेजी मीडियम की कमाई पर कोरोना का ग्रहण, पहले दिन उम्मीद से कम रहा बिजनेस

वैसे रणवीर के अलावा तापसी पन्नू को भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. उन्हें फिल्म बदला के लिए बेस्ट एक्ट्रेस दिया गया है. फिल्म में तापसी ने नैना सेठी का रोल प्ले किया था. बदला में अमिताभ बच्चन के काम को भी काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement