Advertisement

बिग बॉस ने पूरा किया रश्मि का सपना, सालों बाद मां को देख फूट-फूटकर रोईं

रश्मि देसाई सालों बाद अपनी मां को देख इमोशनल हो गईं और खूब रोने लगीं. इस दौरान उनकी मां ने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

सलमान खान के पॉपुलर टीवी रियलटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का ग्रैंड फिनाले रश्मि देसाई के लिए काफी खास रहा. काफी समय बाद रश्मि को उनकी मां से मिलने का मौका मिला. रश्मि की मां अपनी बेटी को चीयर करने के लिए शो में पहुंचीं. रश्मि अपनी मां को देख कर काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. रश्मि देसाई दरअसल डेढ़ साल बाद अपनी मां से बात करती नजर आईं.

Advertisement

जीत-हार से परे रश्मि देसाई के लिए बिग बॉस 13 का फिनाले एपिसोड खुशियों की सौगात लेकर आया. फाइनल एपिसोड से पहले ही अपनी मां को शो में देख वे आश्चर्य चकित रह गईं. रश्मि अपनी मां को सामने देखकर रोने लग गईं. रश्मि को रोता देख उनकी मां भी भावुक हो गईं और उन्होंने रश्मि को इशारा किया कि वे रोए नहीं और मुस्कुराएं. बता दें कि आपसी मनमुटाव के कारण दोनों की बातचीत बंद चल रही थी. 

Bigg Boss 13 Finale Live: फिनाले से चंद मिनट पहले आरती पर गिरी गाज, शो से बेघर

इसके बाद रश्मि की मां ने कहा कि उन्होंने रश्मि को हमेशा रानी की तरह रखा. 5 भाइयों में वे अकेली लड़की थीं. उनसे कभी कोई काम नहीं कराया गया और उनका ख्याल रखा गया. इसके बाद रश्मि ने पुरानी बातों को भुलाकर मां से पूछा कि क्या अब उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. इसका जवाब देते हुए रश्मि की मां ने कहा कि हां उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

Advertisement

Bigg Boss 13 का फिनाले आज, रियलिटी शो के बारे में जानें सबकुछ

बता दें कि रश्मि का सफर बिग बॉस 13 में शानदार रहा. वे शो की शुरुआत से ही लोगों की पसंदीदा थीं और उन्होंने पूरी डेडिकेशन के साथ गेम खेला. आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा जिसे बिग बॉस 13 के खिताब का दावेदार माना गया वो रश्मि देसाई ही रही हैं.

सुनील ग्रोवर ने किया भरपूर मनोरंजन

शो में बिग बॉस 13 के विनर के नाम की घोषणा करने के बीच सुनील ग्रोवर सभी का मनोरंजन करते नजर आए. इसके अलावा शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement