Advertisement

एक बेहतरीन अदाकारा हैं रवीना टंडन, आने वाली फिल्म 'शब' में वह सबको आश्चर्यचकित कर देंगी : ओनिर

फिल्म 'शब'  से रवीना टंडन एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगी. फिल्मकार ओनिर का कहना है कि रवीना एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह इस फिल्म में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी.

रवीना टंडन रवीना टंडन
वन्‍दना यादव/BHASHA
  • मुंबई,
  • 01 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

फिल्मकार ओनिर जल्द ही रवीना टंडन के साथ फिल्म 'शब' लेकर आ रहे  हैं और इस फिल्म पर उनका कहना है कि इस फिल्म में रवीना टंडन अपनी अदाकारी से सबको आश्चर्यचकित कर देंगी. बॉम्बे वेलवेट में एक छोटे से किरदार में नजर आई रवीना का इस फिल्म में एक दमदार किरदार मिला है.

रवीना की इस फिल्म से वापसी को लेकर सवाल पूछने पर ओनिर ने कहा कि जी हां..बॉम्बे वेलवेट में उनका किरदार काफी छोटा था. मुझे सच में लगता है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं . मैं लंबे समय से उनके साथ काम करना चाह रहा था. इस फिल्म में अपनी अदाकारी से वह सबको आश्चर्यचकित कर देंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि फिल्म दामन के समय से ही मैं इसकी पटकथा पर काम कर रहां हूं. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार फिल्म बन रही है. मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है.

रवीना टंडन बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं और उन्होंने मोहरा, दमन, शूल और भी कई हिट फिल्मों में काम किया है. रवीना के साथ ही इस फिल्म से संगीता बिजलानी भी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. फिल्म 'शब' को 'एंटीक्लॉक फिल्म्स' के बैनर तले ओनिर, संजय सुरी और मोहन मुलवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement