Advertisement

सैफ ने नहीं की इंस्टाग्राम पर एंट्री, जानें किसका अकाउंट हुआ था हैक

सैफ अली खान के इंस्टाग्राम पर डेब्यू की खबर साबित हुई अफवाह, जानें पूरी हकीकत.

सैफ अली खान सैफ अली खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन शनिवार को खबर चली कि सैफ ने इंस्टाग्राम पर एंट्री की है. बाद में पता चला कि खबरें झूठी हैं.

दरअसल, सैफ के इंस्टाग्राम पर एंट्री की घोषणा उनके बेटे इब्राहिम के अकाउंट से हुई थी. बाद में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ये सच नहीं है, इब्राहिम का अकाउंट किसी ने हैक कर ये जानकारी पोस्ट की है.

Advertisement

सैफ अली खान बनेंगे नागा साधु, तैयारी के लिए यूं 'बेलने पड़े पापड़'

सैफ अली खान के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि सैफ के इंस्टाग्राम डेब्यू की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. सैफ किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. ये सब खबरें कहां से कैसे आई हैं, इसकी जांच की जाएगी.

बता दें कि करीना और सैफ सोशल मीडिया पर नहीं है, क्योंकि वे इसे मैनेज करना बड़ा चैलेंज मानती हैं. इससे दूरी बनाने की वजह वे इसके लिए अपने पास वक्त की कमी बताती हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ एक नए प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं. इस बारे में सैफ अली खान ने बताया, "मैं इन द‍िनों नागा साधु के किरदार में काम कर रहा हूं. इस फिल्म का नाम हंटर होगा. "

'सैक्रेड गेम्स' विवाद पर बोले सैफ

Advertisement

सैफ अली खान ने बताया, "इस फिल्म की शूट‍िंग राजस्थान में हुई है. इस किरदार के लुक पर खासी मेहनत करनी पड़ी. मैंने इयर प‍ियरस‍िंग कराने के साथ अपनी दाढ़ी बढाई. लंबे बालों और दाढ़ी के साथ राजस्थान की गर्मी में शूट करना बेहद मुश्किल था. कई बार तो अपने रोल के लिए मुझे बालों का सेटअप करने के लिए 40 मिनट का वक्त लग जाता था. "

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement