Advertisement

अमिताभ से थी टक्कर तो ऋषि कपूर ने 30 हजार देकर खरीदा था अवॉर्ड

कपूर ने कहा- एक शख्स मेरे ऑफिस में आया और कहा कि अगर आप 30 हजार रुपये देंगे तो आपको अवॉर्ड दिया जाएगा. मैंने ऐसा किया.

ऋषि कपूर और अमिताभ ऋषि कपूर और अमिताभ
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

बॉलीवुड के नामचीन एक्टर ऋषि कपूर ने कहा है कि एक वक्त में उन्होंने अवॉर्ड के लिए पैसे दिए. हालांकि, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने 'फिल्मफेयर' के लिए ये पैसे दिए.

हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कपूर ने कहा कि यह बात 1973 की है. उन्होंने इस तरह फिल्म 'बॉबी' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया था. उस वक्त 'जंजीर' में बेहतरीन अभियन करने के लिए अमिताभ बच्चन उनके कॉम्पिटीटर थे. कपूर बाद में ये भी सोचते थे कि इसी वजह से अभिताभ और उनके रिश्ते ठंडे पड़ गए, क्योंकि अमिताभ को लगता था कि अवॉर्ड वे डिजर्व करते थे.

Advertisement

मेल टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अवॉर्ड के लिए पैसे देने का जिक्र अपनी ऑटोब्रायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में भी किया है. कपूर ने कहा कि ये घटना तब की है जब वे 21 साल के 'बच्चे' थे. उन्होंने कहा- 'एक शख्स मेरे ऑफिस में आया और कहा कि अगर आप 30 हजार रुपये देंगे तो आपको अवॉर्ड दिया जाएगा. मैंने ऐसा किया, लेकिन मुझे ऐसा करने पर अफसोस है.'

दाऊद को लेकर भी किया खुलासा
ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में दाऊद से हुई मुलाकात के बारे में भी खुल कर बात की है. कपूर ने बताया है कि साल 1988 में वह अपने करीबी दोस्त बिट्टू आनंद के साथ आशा भोंसले और आरडी बर्मन के प्रोग्राम में शामिल होने दुबई गए थे, जहां उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहीम से हुई थी.

Advertisement

अपनी किताब में कपूर ने बताया है, 'फोन पर दाऊद ने मेरा स्वागत किया और कहा कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बता दें. उसने मुझे अपने घर भी बुलाया. मैं इस सब से भौचक्का था.' हालांकि इसके साथ ही वह बताते हैं कि उन्हें इसमें बुराई नहीं लगी और उन्होंने दाऊद का न्योता स्वीकार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement