Advertisement

ट्रोलर्स के निशाने पर ऋषि कपूर, ट्वीट पर दी थी ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर शनिवार को ट्रोलर्स के निशाने पर थे. उन्होंने एक फोटो साझा करते हुए ईद-मिलाद-उन-नबी बधाई दी. इस पर कई यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया और धार्मिक टिप्पणियां की.

ये फोटो ऋषि कपूर ने ट्विटर पर साझा की है. ये फोटो ऋषि कपूर ने ट्विटर पर साझा की है.
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर शनिवार को ट्रोलर्स के निशाने पर थे. दरअसल, उन्होंने एक फोटो साझा करते हुए ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी थी. इसके लिए कई यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया और धार्मिक टिप्पणियां की. एक यूजर ने तो सलाह देते हुए लिखा, 'सर कश्मीर पाकिस्तान का है ये आइडिया वहां जरूर सुनाना. तालियां बजेंगी.' हालांकि कई ने ऋषि के ट्वीट का स्वागत भी किया.

Advertisement

क्या लिखा था ऋषि ने ट्वीट में

फोटो शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा था, 'ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक. दिल्ली की जामा मस्जिद में प्रार्थना (नमाज अता) की गई.' इस ट्वीट का स्वागत करते हुए यूजर्स ने रिप्लाई में ऋषि की पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें भी मुबारकबाद दी. मालिक जय हिंद ने लिखा, 'जिस समय लोग आप और हम में खाई पैदा कारने की कोशिश कर रहे हैं उस समय आपका ये प्रयास सराहनीय है.' अयात खान ने अपने हैंडल से रिप्लाई में लिखा, 'माशा अल्ला इंडिया. लेकिन कृपया मुसलमानों को मारे नहीं. उन्हें प्यार और आदर दें. वो बहुत अच्छे इंसान होते हैं.'

फारूक अब्दुल्ला के समर्थन में ऋषि कपूर, कहा- PoK है पाकिस्तान का

और इस तरह लोगों ने साधा निशाना

@AnandGkp009 - जो डर गया वो मस्जिद गया

@manas0191 - पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करने का प्लान है.

Advertisement

@SirSanDeep - लगता है आप भी इच्छाधारी हिंदू हो

@utterlybutterly - मायरा खान की दोस्ती का असर

@KaranC1990- पहले बता देते सर कि आज ड्राई डे है

@NSingh564- आपने कब से इस्लाम कबूल कर लिया ?

ऋषि ने फिरंगी को बताया कपिल की फर्स्ट मूवी, लोगों ने कहा- सुबह ही लगा ली?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement