Advertisement

ट्विंकल ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को किया विश, ऋषि ने कहा, मुझे सताना बंद करें

सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और ट्विंकल खन्ना की मस्ती चलती रहती है. लेकिन ऋषि कपूर के बर्थडे पर ट्विंकल ने ऐसा कुछ लिख दिया जिससे ऋषि को कहना पड़ गया कि मुझे सताना बंद करें आप.

ऋषि कपूर और ट्विंकल खन्ना ऋषि कपूर और ट्विंकल खन्ना
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और ट्विंकल खन्ना के बीच नोक-झोंक तो चलती ही रहती है. ऐसा ही कुछ 4 सितम्बर को ऋषि कपूर के बर्थ डे पर भी देखने को मिला.

सभी सिलेब्स की तरह ऋषि भी ट्विटर पर अपने बर्थडे पर ट्रेंड कर रहे थे. उनके फैन्स और बॉलीवुड की हस्तियां उन्हें बधाई दे रहे थे. इसी बीच ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर ऋषि कपूर को कुछ इस अंदाज में बधाई दी. ट्विंकल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अंकल! भगवान करे आपकी उम्र बढ़े, आप विवेकी हों और नीतू आंटी को परेशान करना बंद कर दें.'

Advertisement

इसके जवाब में ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'थैंक्यू. नीतू को तो मैं बाद में देख लूंगा. पहले आप मुझे सताना बंद करें.'

 

 

बता दें, इसके पहले ऋषि कपूर ने ट्विंकल के बर्थडे पर कुछ ऐसे विश किया था, 'जन्मदिन मुबारक डियर वन! जब बॉबी 1973 में 'अक्सर कोई लड़का' के जरिए मैं तुम्हारी मम्मी को रिझाने की कोशिश कर रहा था, उस समय तुम उनके पेट में थीं...हा हा हा!' इस पर काफी लोगों ने ऐतराज जताया था लेकिन उस समय ट्विंकल ने ट्वीट कर कहा था, 'सब इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. ऋषि अंकल का ट्वीट बहुत स्वीट था.'

लगता है दोनों को एक दूसरे की टांग खींचने में काफी मजा आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement