Advertisement

रितेश-जेनेलिया के छोटे बेटे पहली तस्वीर आई सामने

एक्ट्रेस जेनेलिया ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है. बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशुमख फिर से पापा बन गए हैं. रितेश-जेनेलिया के दूसरे बेटे की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया अपने दूसरे बेटे को हॉस्पिटल से घर लेकर आ गए हैं. ट्विटर पर जेनेलिया और रितेश के नन्हें मेहमान की तस्वीर वायरल हो रही है.

तस्वीर में रितेश ने अपने बेटे रिआन को गोद में लिया हुआ है. रितेश ने नन्हें मेहमान की खबर ट्विटर पर शेयर की थी. रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बड़े बेटे रिआन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी आई और बाबा ने मुझे छोटा भाई गिफ्ट किया है. अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं. लव रियान.'

Advertisement

आपको बता दें कि जेनेलिया और रितेश ने 3 फरवरी 2012 को लव मैरिज की थी. इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इन दोनों की ही डेब्यू फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement