Advertisement

कौन है 'मोगली' के ट्रेलर में द‍ि‍ख रहा ये बच्चा? ऐसे मिली थी पहली फिल्म

फिल्म 'मोगली' 2016 में आई सुपरहिट फिल्म 'द जंगल बुक' के आगे की कहानी बयां करेगी. फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रहे इस बच्चे का नाम रोहन चंद है. जानिए उसकी कहानी. 

फिल्म मोगली का एक दृश्य फिल्म मोगली का एक दृश्य
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

फिल्म 'मोगली' का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. वीडियो के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक करीब 70 लाख बार देखा जा चुका है. यह फिल्म साल 2016 में आई सुपरहिट फिल्म 'द जंगल बुक' के आगे की कहानी बयां करेगी. फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रहे इस बच्चे का नाम रोहन चंद है.

रोहन का जन्म साल 2004 में अमेरिका में हुआ. रोहन भारतीय दिखता है, क्योंकि उसके माता-पिता भारतीय मूल के हैं. उसने साल 2011 में एक बाल कलाकार के तौर पर हॉलीवुड डेब्यू किया था. अपने 6 साल के करियर में रोहन ने अब तक तमाम बड़े हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है.

Advertisement

जंगल बुक के बाद क्या हुआ? आगे की कहानी बताएगा मोगली

वह जैक एंड जिल, लोन सर्वाइवर, बैड वर्ड्स, द हर्डल फुट जर्नी और जुमांजी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुका है. रोहन को पहली फिल्म कैसे मिली इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. जब वह सिर्फ 6 साल का था, तब अपने दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहा था. उस वक्त एक कास्टिंग डायरेक्टर की नजर उस पर पड़ गई. यह कास्टिंग डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि रोहन के साथ खेल रहे एक अन्य बच्चे की मां थी. उन्होंने रोहन की मां को यह सलाह दी कि वह एडम सैंडलर की फिल्म जैक एंड जिल के लिए रोहन का ऑडीशन कराएं.

रोहन ने ऑडीशन दिया और उसे जैक एंड जिल फिल्म में सैंडलर के गोद लिए बेटे का किरदार मिल गया. अब रोहन जल्द ही फिल्म मोगली में नजर आएगा. यह मेगाबजट फिल्म भारत में भी रिलीज होगी और इसमें फ्रीडा पिंडो, क्रिश्चयन बेल और मैथ्यू रेस जैसे तमाम बड़े कलाकार काम करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement