Advertisement

रेप के आरोप के बाद एक्ट्रेस बोली, इसे 'सहमति' कहना बंद करो तुम, सूअर

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर पिछले साल करीब 80 एक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इनमें एंजेलिना जोली, रोज मैकगाउन और सलमा हायेक जैसी एक्ट्रेस शामिल थीं. अब रोज मैकगाउन ने अपने बयान को पूरी तरह सच बताया है. 

हॉलीवुड के प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन और रोज मैकगाउन हॉलीवुड के प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन और रोज मैकगाउन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

हॉलीवुड के प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर पिछले साल करीब 80 एक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इनमें एंजेलिना जोली, रोज मैकगाउन और सलमा हायेक जैसी एक्ट्रेस शामिल थीं. रोज मैकगाउन ने अब इस मामले में अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया है.

मंगलवार को विंस्टीन ने अपने बयान में उस ईमेल को कोट किया, जिसमें बताया गया है कि रोज के मैनेजर ने इस रिलेशन को आपसी सहमति बताया था. उन्होंने कहा कि बेन अफलेक और जिम मेसिक से मिले ईमेल में उन्होंने इसे 'सहमति' बताया है. रोज ने अपने संस्मरण में इस अनुभव को 'परफॉर्मेंस' कहा था.

Advertisement

#MeToo: मैं कहती रही पीरियड हैं, फिर भी किया रेप

दरअसल, एक किताब में रोज ने लिखा है, 20 साल पहले 1997 में सनडांस फिल्म फेस्ट‍िवल के दौरान एक होटल के कमरे में विंस्टीन ने उनके साथ जबर्दस्ती संबंध बनाए थे. उन्होंने इसके बारे में तत्काल एफलेक को बताया था, जो उस समय उनके साथ काम कर रहे थे.

हाल ही में रोज ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा है, मेरा बयान एकदम सत्य है. यह वास्तविकता है. इसे सहमति कहना बंद करो तुम शूअर, तुम जानते हो कि ये सच है.' बता दें कि रोज मैकगोवन ने हाल ही में विंस्टीन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने को लेकर पैसे जुटाने के मकसद से लॉस एंजेलिस स्थित घर को बेचने की योजना के बारे में खुलासा किया है. 

ऐश्वर्या से भी अकेले में मिलना चाहता था रेप आरोपी हॉलीवुड प्रोड्यूसर

Advertisement

19 लाख डॉलर में बिकेगा घर

अभिनेत्री का घर 19 लाख डॉलर में बिकने की उम्मीद है. वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अमेरिकी टीवी शो 'चाम्र्ड' की अभिनेत्री जो यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही हैं, उन्होंने 1960 के दशक में बने घर को साल 2011 में 13.9 लाख डॉलर में खरीदा था.

बता दें कि विंस्टीन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर MeToo कैंपेन चलाया गया, जिसमें 50 हजार से ज्यादा महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई. बॉलीवुड में भी कास्ट‍िंग काउच के मामलों पर बात हुई. कई सेलेब्स ने इसे लेकर तीखी बयानबाजी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement