Advertisement

साथ निभाना साथिया फेम रुचा हसब्न‍िस के पिता का निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

रुचा के पिता ने 8 अगस्त को अपनी आखिरी सांस ली थी. पिता की याद में रुचा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने आसमान की एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था- डैडी, मैं आपको सितारों के उस पार देखूंगी.

रुचा हसब्न‍िस रुचा हसब्न‍िस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

कहते हैं जब इंसान का समय आता है तब वो दुनिया की सब जंग जीतने के बाद भी जिंदगी हार जाता है. ऐसा ही कुछ साथ निभाया साथिया एक्ट्रेस रुचा हसब्न‍िस के पिता के साथ हुआ. रुचा के पिता को कोरोना वायरस हुआ था, जिससे उन्होंने जंग जीत ली. लेकिन अन्य कारणों के चलते उनका निधन हो गया. रुचा ने खुद इस बारे में पोस्ट कर बताया था कि कैसे उनके पिता ने कोरोना को हरा दिया है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

Advertisement

रुचा ने पिता को इमोशनल पोस्ट के जरिए कहा अलविदा

रुचा के पिता ने 8 अगस्त को अपनी आखिरी सांस ली थी. पिता की याद में रुचा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने आसमान की एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था- डैडी, मैं आपको सितारों के उस पार देखूंगी. इस पोस्ट के कैप्शन में रुचा लिखती हैं- अब आप शांति से सो जाएं डैडी. 8.8.20

2 अगस्त को रुचा हसब्न‍िस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता की तबियत के बारे में अपडेट दी थी. उन्होंने लिखा था- मेरे पिता ने कोरोना को हरा दिया है. लेकिन अभी वे लंग्स की रिकवरी के लिए जंग लड़ रहे हैं. मैं आप सभी से दरख्वास्त करती हूं कि उन्हें अपनी दुआओं में रखें और आशा करें कि वो जल्द ठीक होंगे. आप सभी अपना ध्यान रखें.

Advertisement

राजनीति में हिस्सा लेने की बात पर कंगना रनौत ने दी सफाई, 'काम से करती हूं प्यार'

नए सीरियल काटेलाल एंड संस में नजर आएंगी मेघा चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने बताया

इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री के बहुत से एक्टर्स जैसे अदा खान संग अन्य ने कमेंट कर रुचा के पिता के लिए दुआ की थी. दुर्भाग्यवश रुचा के पिता अब दुनिया में नहीं हैं. साल 2020 टीवी और बॉलीवुड के सितारों के लिए काफी बुरा जा रहा है. इस साल कई स्टार्स को हमने खोया है तो वहीं कई स्टार्स ने अपने करीबियों को अलविदा कहा है. बता दें कि रुचा, सीरियल साथ निभाना साथिया में राशि मोदी का किरदार निभाती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement