Advertisement

साध्वी प्राची ने फिर से शाहरुख और आमिर के बारे में दिया चौंकाने वाला बयान

साध्वी प्रीची ने शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में दिया चौंकाने वाला बयान, कहा, 'इनकी नसों में दौड़ता है पाकिस्तानी खून.'

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

अपनी बेबाकी और अटपटे बयानबाजी के चलते अकसर सुर्खि‍यों में रहने वाली साध्वी प्राची ने मुस्लिमो के बारे में भद्दी टिप्पणि‍यां करते हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में भी हैरान कर देने वाला बयान दिया है.

यूट्यूब पर जारी किए गए एक वीडियो में साध्वी प्राची ने जो कहा वह वाकई चौंकाने वाला है. वीडियो में साध्वी प्राची कह रही हैं, 'भारत को कांग्रेस मुक्त तो कर दिया लेकिन अब भारत को मुस्लिम मुक्त करने की जरूरत है जिसके लिए हमें काम करना चाहिए. शाहरुख खान की दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद अब शाहरुख खान को हिन्दुओं की याद आ रही है. और जो आमिर खान की फिल्म 'दंगल' आने वाली है उसमें भी आने वाले समय में चूहे ही दंगल करेंगे वो भी फ्लॉप होनी चाहिए, हिन्दुस्तान से यही कहना चाहूंगी कि ये जो हिन्दुस्तान का खाते हैं और गीत पाकिस्तान के गाते हैं. इनकी नसों में पाकिस्तानी खून दौड़ रहा है, इनको अपनी औकात दिखा दो हिन्दुस्तानियों.'

Advertisement

साध्वी प्राची का यह बयान वाकई स्टार्स और स्टार फैन्स को आहत करने वाला है. साध्वी प्राची के इस बयान को लेकर केरल के एक एक्टिविस्ट ने उनके खि‍लाफ FIR दर्ज करवा दी है.

देखें वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement