Advertisement

#Safaigiri में सुखविंदर सिंह के 'छईयां छईयां' और 'चक दे इंडिया' पर झूमे दर्शक

इंडिया टुडे सफाईगीरी में पहुंचे गायक सुखविंदर सिंह ने सफाई के महत्व को बताते हुए अपने गानों से समा बांध दिया. सुखविंदर के गानों पर दर्शक जमकर झूमे...

सफाईगीरी 2016 में सुखविंदर सिंह सफाईगीरी 2016 में सुखविंदर सिंह
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

इंडिया टुडे सफाईगीरी में पहुंचे गायक सुखविंदर सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत सफाई के कॉन्सेप्ट को बताते हुए की.

उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सिर्फ दूसरे देश ही साफ है हमारे देश के कुछ हिस्से भी सफाई के मामले में अच्छे हैं. बचपन में मैं सुनता था कि दिवाली पर घर की सफाई करने से पैसा आता है. लेकिन मैं समझ नहीं पाता था कि ये कोई तांत्रिक विद्या है क्या, जिससे सफाई से पैसे आते हैं. बाद में पता चला कि घर पूरा साफ करने के बाद लक्ष्मी जी की पूजा करने से लोगों में एनर्जी आती है और इसके बाद लोग एनर्जी से काम करते हैं, जिससे पैसे आते हैं.'

Advertisement

अब सुखविंदर किसी कार्यक्रम में आए और अपना फेसम गाना 'छईयां छईयां' ना गाएं, ऐसा कैसे हो सकता है. सुखविंदर ने कार्यक्रम में 'छईयां छईयां' और 'चक दे इंडिया ' गाने से समा बांध दिया.

सुखविंदर ने बेस्ट सेनिटेशन ऐप का अवॉर्ड स्वच्छ मिनिस्ट्री ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन के दिया. सुखविंदर ने कार्यक्रम का अंत 'स्लमडॉग मिलियनेयर ' के गाने 'जय हो' से किया. इस गाने पर दर्शक झूमने से खुद को रोक नहीं पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement